Shivpuri सावधान: पौधों की खेती का झांसा, किसानों के साथ लाखों का फर्जीवाड़ा

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के जिले के बैराड़ थाना सीमा में आने वाले ग्राम देवगढ़ और बगोदा के किसानों के साथ पेड़-पौधे लगाने और सरकारी सब्सिडी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। 'Tridev Bio Plantec Co. PVT LTD' नामक कंपनी के लोगों पर किसानों से ₹2,14,800 की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।

लालच देकर बिछाया जाल
शिकायती पत्र के अनुसार, मुरादाबाद की इस कंपनी के प्रतिनिधियों ने किसानों के घर-घर जाकर उन्हें झांसा दिया कि यदि वे अपने खेतों में पेड़-पौधे लगाते हैं, तो उन्हें सिंचाई के लिए सरकार से 10 लाख रुपये मिलेंगे। इस झांसे में आकर प्रहलाद सिंह रावत (निवासी बगोदा), उत्तम सिंह यादव, रतिराम यादव, श्रीकृष्ण यादव और मेंछुआ जाटव (सभी निवासी देवगढ़) ने कंपनी को कुल ₹2,14,800 नकद दे दिए। इसके अलावा ₹2,800 फोन-पे के माध्यम से भी लिए गए।

पैसे लेकर हुए फरार
किसानों ने बताया कि कंपनी के लोगों ने उन्हें कुछ पौधे तो थमा दिए, लेकिन मोटी रकम वसूलने के बाद वे अचानक क्षेत्र से लापता हो गए। जब किसानों ने उनके दिए गए मोबाइल नंबरों (7467080252, 8954258198) पर संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन बंद मिले। जालसाज पैसे लेकर रफूचक्कर हो चुके हैं।

थाने में की शिकायत
ठगी का शिकार हुए किसानों ने 17 जनवरी 2026 को बैराड़ थाना प्रभारी के नाम आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने पुलिस को कंपनी की रसीद और आधार कार्ड की प्रतियां भी सौंपी हैं। किसानों ने गुहार लगाई है कि इस फर्जी कंपनी के खिलाफ सख्त जांच कर उनके डूबे हुए पैसे वापस दिलाए जाएं।