Shivpuri - पिछोर में चक्का जाम, 9 दिन बाद मिली कुंए में मिली लापता युवक की लाश

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कुटावली गांव में आठ दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पिछोर थाने के सामने करीब एक घंटे तक चक्काजाम किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

जानकारी के अनुसार, कुटावली निवासी जयंती वंशकार ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की शाम करीब 7 बजे उनके 21 वर्षीय पति लक्ष्मण बंशकार का गांव के कल्लू बंशकार, सुशीला बंशकार और प्रति बंशकार से जमीनी विवाद हुआ था। विवाद के बाद लक्ष्मण घर से निकल गए और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पिछोर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

रविवार शाम गांव निवासी मिही लाल जाटव ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी कि लक्ष्मण का शव गांव के पास एक कुएं में पानी पर तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला।

थाने के सामने चक्काजाम किया
शव मिलने की खबर से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को पिछोर थाने के सामने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते लक्ष्मण की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

करीब एक घंटे तक चले चक्का जाम के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और मामले की हर पहलू से छानबीन का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए।

थाना प्रभारी रामकिशोर जोशी ने बताया कि जिस कुएं से शव बरामद हुआ, वह कच्चा था और उसकी कोई बाउंड्री नहीं थी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।