Shivpuri में सफाई पर संकट, झाड़ू लेकर निकाला गया सफाई कर्मियों ने निकाला मार्च

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सफाई पर अब संकट मंडरा रहा है,अभद्र भाषा और वेतन नहीं मिलने के कारण आज से नगर पालिका शिवपुरी के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए है,इनके साथ ड्राइवर और नगर पालिका के मालीयो ने भी इनका साथ देते हुए काम बंद का ऐलान कर दिया। सफाई कर्मियों ने कहा कि उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल होता है और वेतन भी तीन महीने से नहीं मिला है,इस कारण वह आर्थिक संकट से जूझ रहे है।

झाड़ू लेकर शहर मे किया मार्च
हड़ताल के पहले दिन सैकड़ों कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कर्मचारी एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पालिका एकाउंटेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

पुराने समझौते का हवाला, कार्रवाई न होने का आरोप
कर्मचारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पूर्व में नगर पालिका प्रशासन, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और जिला कलेक्टर की मौजूदगी में एक समझौता हुआ था। इसमें हड़ताल अवधि से जुड़े मुद्दों के समाधान और सफाई कर्मचारियों की मांगों को समय-सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। कर्मचारियों का आरोप है कि इसके बावजूद अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

वेतन न मिलने से परिवारों पर संकट
सफाई मजदूर संघ के मनोज लाहौरी ने बताया कि वेतन को लेकर हुए पहले समझौते के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद दो से तीन माह का वेतन अब तक लंबित है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को नगर पालिका सीएमओ ने दो दिनों के भीतर वेतन भुगतान का भरोसा दिलाया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ।

एकाउंटेंट ने किया अपशब्दों का किया प्रयोग
कर्मचारियों का आरोप है कि जब वे वेतन की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, तो एकाउंटेंट रवि झा ने उनके साथ जातिसूचक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना से कर्मचारी मानसिक रूप से आहत हैं और इसे अपमानजनक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मांग पूरी नही होने तक चलेगी हड़ताल
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सकती है, जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।