Shivpuri : मजदूरी से​ जिंदा लौटा था राकेश, सुबह बिस्तर पर मिली लाश, चक्काजाम

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में आने वाले खतौरा गांव में निवास करने वाले एक 26 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी से आकर रात में सो गया और जब उसकी पत्नी ने उसे सुबह उठाया तो वह नहीं उठा। परिजनों ने 2 लोगों पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। परिजनों ने पीएम के बाद देहरदा-ईसागढ़ रोड पर लाश रख चक्काजाम कर दिया। इससे लगभग ढाई घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। पुलिस और प्रशासन ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार खतौरा में गांव में निवास करने वाले राकेश परिहार उम्र 26 पुत्र स्व:राजाराम परिहार शुक्रवार की सुबह खतौरा में कप्तान केवट के यहां गया था। रात करीब 9 बजे कप्तान केवट उसे घर छोड़ गया। उस समय राकेश शराब के नशे में था और बिना खाना खाए कमरे में सो गया।
शनिवार सुबह करीब 7 बजे पत्नी मनीषा परिहार ने उसे चाय के लिए उठाया, लेकिन वह नहीं उठा। परिजन उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राकेश के परिजनों का आरोप था कि राकेश की मौत मारपीट के कारण हुई है,गांव के ही राजेश कुशवाह और सीताराम उर्फ बड्डे कुशवाह अपने संग ले गए थे। फिर रात 9 बजे कप्तान केवट बाइक से राकेश को घर छोड़ गया था। घर आकर राकेश सो गया और सुबह नींद से नहीं जागा।

इंदार थाना पुलिस ने बदरवास के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजन को सौंप दिया। लेकिन परिजनों ने शनिवार की शाम 5 बजे खतौरा में ईसागढ़ रोड पर शव रखकर ट्रैफिक जाम कर दिया। परिजन का आरोप है कि राकेश परिहार की दो लोगों ने शराब पिलाकर मारपीट की। इसी के चलते राकेश की मौत हो गई है। परिजन मामले में संबंधितों पर हत्या का केस दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे। कोलारस एसडीओपी और तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कोलारस तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजन मान गए और शाम 7:30 बजे ट्रैफिक जाम बहाल हो गया।

वहीं, दिनेश नरवरिया, इंदार थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। युवक घर के अंदर ही मृत पाया गया है। पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। परिजनों को भी आश्वासन दिया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों पर कार्रवाई करेंगे। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।