शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार ठगी करने के मामले सामने आ रहे है,ठगो के मायाजाल में आम लोग फंस जाते है ओर लूट जाते है। ठगों के मायाजाल में फंसने के दो मामले शिवपुरी जिले के सामने आ रहे है। पहला मामला शिवपुरी शहर का है जहां एटीएम बदलकर 30 हजार का चूना लगा दिया,दूसरा मामला भौंती थाना सीमा का है यहां एक बुर्जुग को बातो में उलझाकर 50 हजार रुपए की ठगी कर लीं।
पढिए पहला मामला:एटीएम बूथ पर बदला गया एटीएम
झांसी तिराहा चर्च वाली गली के निवासी सुरेंद्र सिंह यादव उम्र 57 साल पुत्र स्व. संग्राम सिंह यादव, का कहना है कि 15 जनवरी की सुबह 9:55 बजे हाजी सन्नू मार्केट तिराहा स्थित एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने गए थे। एटीएम कक्ष में पहले से एक व्यक्ति मौजूद था। उन्होंने अपने एटीएम से 8 हजार रु. निकाले, जिसका मोबाइल पर मैसेज आ गया। इसी बीच एटीएम मशीन में एरर आने लगा। पहले से मौजूद व्यक्ति ने एरर ठीक करने
वापस कर दिया।
बिना देखे कार्ड के बहाने उनका एटीएम कार्ड ले लिया। कुछ ही देर बाद उसने कार्ड अपनी जेब में रख लिया और वहां से चले आए। सुरेंद्र का कहना है कि कुछ देर बाद अपने मोबाइल में फोन पे चेक किया तो पता चला कि 8 हजार रु. के अलावा खाते से 30 हजार रुपए और निकल गए हैं। पैसे निकलने का मैसेज भी नहीं आया। सुरेंद्र यादव ने मामले की कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
10-10 हजार के स्टेटमेंट चेक कराया 3 ट्रांजेक्शन निकले
सुरेंद्र सिंह यादव ने बैंक जाकर संपर्क किया। खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 8 हजार रु. के अलावा 10-10 हजार रुपए के तीन और ट्रांजेक्शन निकले। अज्ञात बदमाश ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 30 हजार रु. कैश पार कर दिए हैं। बदमाश ने धोखे से जो एटीएम कार्ड थमाया था, उसमें दीनबंधु फलिया नामक व्यक्ति का नाम अंकित है।
दूसरा मामला,बुजुर्ग को बातो में उलझा दिया
भौंती निवासी बुजुर्ग पूरन पुत्र राधेलाल कोली का कहना है कि मेरा एक व्यक्ति से थोड़ा बहुत परिचय था। एक दिन उस व्यक्ति ने कहा कि मेरा ट्रैक्टर करैरा में किसी ने रख लिया है। उसमें मेरे 50 क्विंटल गेहूं भरे हैं।
मुझे 50 हजार रुपए दे दो, मैं गेहूं भौती में बेच कर तुम्हें पैसे लौटा दूंगा। पूरन कोली का कहना है कि व्यक्ति ने मुझे बातों में लगाया और कहा तुम करैरा चलो, वहीं पर ट्रैक्टर रखा है। पूरन ने व्यक्ति पर भरोसा कर लिया और उसके संग चला गया। गाड़ी में 200 रु. की पेट्रोल भी भरवाई और करैरा में महुअर कॉलोनी लेकर पहुंचा।
व्यक्ति ने कहा कि मैं यहीं रहता हूं, तुम रुको, मैं पैसा देकर और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आता हूं। मैंने विश्वास करके व्यक्ति को 50 हजार रु. दे दिए। 15 मिनट बाद उसका फोन आया कि ट्रैक्टर ट्राली भौंती निकल गए हैं और मैं गाड़ी से निकल गया हूं, तुम भौंती आ जाओ। जब मैं घर आया और उसको फोन लगाया तो उसने कहा कि रात हो गई है, मैं सुबह आकर गेहूं बेचकर तुम्हे पैसे दे दूंगा। इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर 9039249819 है।
पढिए पहला मामला:एटीएम बूथ पर बदला गया एटीएम
झांसी तिराहा चर्च वाली गली के निवासी सुरेंद्र सिंह यादव उम्र 57 साल पुत्र स्व. संग्राम सिंह यादव, का कहना है कि 15 जनवरी की सुबह 9:55 बजे हाजी सन्नू मार्केट तिराहा स्थित एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने गए थे। एटीएम कक्ष में पहले से एक व्यक्ति मौजूद था। उन्होंने अपने एटीएम से 8 हजार रु. निकाले, जिसका मोबाइल पर मैसेज आ गया। इसी बीच एटीएम मशीन में एरर आने लगा। पहले से मौजूद व्यक्ति ने एरर ठीक करने
वापस कर दिया।
बिना देखे कार्ड के बहाने उनका एटीएम कार्ड ले लिया। कुछ ही देर बाद उसने कार्ड अपनी जेब में रख लिया और वहां से चले आए। सुरेंद्र का कहना है कि कुछ देर बाद अपने मोबाइल में फोन पे चेक किया तो पता चला कि 8 हजार रु. के अलावा खाते से 30 हजार रुपए और निकल गए हैं। पैसे निकलने का मैसेज भी नहीं आया। सुरेंद्र यादव ने मामले की कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
10-10 हजार के स्टेटमेंट चेक कराया 3 ट्रांजेक्शन निकले
सुरेंद्र सिंह यादव ने बैंक जाकर संपर्क किया। खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 8 हजार रु. के अलावा 10-10 हजार रुपए के तीन और ट्रांजेक्शन निकले। अज्ञात बदमाश ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 30 हजार रु. कैश पार कर दिए हैं। बदमाश ने धोखे से जो एटीएम कार्ड थमाया था, उसमें दीनबंधु फलिया नामक व्यक्ति का नाम अंकित है।
दूसरा मामला,बुजुर्ग को बातो में उलझा दिया
भौंती निवासी बुजुर्ग पूरन पुत्र राधेलाल कोली का कहना है कि मेरा एक व्यक्ति से थोड़ा बहुत परिचय था। एक दिन उस व्यक्ति ने कहा कि मेरा ट्रैक्टर करैरा में किसी ने रख लिया है। उसमें मेरे 50 क्विंटल गेहूं भरे हैं।
मुझे 50 हजार रुपए दे दो, मैं गेहूं भौती में बेच कर तुम्हें पैसे लौटा दूंगा। पूरन कोली का कहना है कि व्यक्ति ने मुझे बातों में लगाया और कहा तुम करैरा चलो, वहीं पर ट्रैक्टर रखा है। पूरन ने व्यक्ति पर भरोसा कर लिया और उसके संग चला गया। गाड़ी में 200 रु. की पेट्रोल भी भरवाई और करैरा में महुअर कॉलोनी लेकर पहुंचा।
व्यक्ति ने कहा कि मैं यहीं रहता हूं, तुम रुको, मैं पैसा देकर और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आता हूं। मैंने विश्वास करके व्यक्ति को 50 हजार रु. दे दिए। 15 मिनट बाद उसका फोन आया कि ट्रैक्टर ट्राली भौंती निकल गए हैं और मैं गाड़ी से निकल गया हूं, तुम भौंती आ जाओ। जब मैं घर आया और उसको फोन लगाया तो उसने कहा कि रात हो गई है, मैं सुबह आकर गेहूं बेचकर तुम्हे पैसे दे दूंगा। इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर 9039249819 है।