Shivpuri : हथियार के दम पर वृद्धा से लूट, इधर युवक का बैग छिना, UP में समा गए बदमाश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में पिछले 24 घंटे में लूट के 2 मामले सामने आए है। दोनो की मामलों में लुटेरे घटना को अंजाम देते हुए झांसी की ओर भाग गए। मप्र और यूपी बॉर्डर पर बसे इस क्षेत्र में अक्सर झांसी के बदमाश इस क्षेत्र में वारदात कर यूपी मे समा जाते है। शनिवार शाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने 73 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया,वही ग्राम जुझाई निवासी पुष्पेंद्र लोधी पुत्र रामनिवास लोधी को बदमाशों ने लूट लिया।

जानकारी के अनुसार दिनारा थाना सीमा में  तिराहा ग्राम आवास निवासी फरियादिया विमला योगी उम्र 73 साल पत्नी देवेंद्र योगी का कहना है कि 17 जनवरी को मैं बल्ली कुशवाह चाची की त्रयोदशी में फुरतला गांव गई थी। शाम 5.30 बजे बल्ली कुशवाह के साथ बाइक से अपने घर गांव दिनारा आ रही थी। शनिवार की शाम 6.20 बजे जैसे ही मैं अपने घर के बाहर पहुंची, तभी बाइक से तीन लड़के पीछे से आए। एक एक बदमाश हेलमेट लगाए था।

उन तीनों बदमाशों ने मुझसे मौसी-मौसी कहा तो मैं रूक गई। उन्होंने मेरे हाथ में लिए हुए एक बडा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया। बैग के अंदर एक हैंडी बैग रखा था, जिसमें 1 हजार रु. और घर की चाबियां, मोबाइल रखा था।

रोकने पर उन्होंने धक्का देकर मुझे गिरा दिया
मैंने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने धक्का देकर मुझे गिरा दिया। एक बदमाश ने कट्टे से हवाई फायर कर दिया। इस कारण मैं डर गई और तीनों बदमाश झांसी की ओर भाग गए। मैं उन तीनों बदमाशों को सामने आने पर पहचान लूंगी। बता दें कि इससे पहले भी बदमाश व्यापारियों सहित अन्य लोगों से इसी तरह लूटपाट कर चुके हैं। यूपी का झांसी क्षेत्र नजदीक लगा है। इसलिए अक्सर बदमाश दिनारा क्षेत्र में आकर वारदात को अंजाम दे जाते हैं। कुछ बदमाश दतिया जिले से भी आकर यहां वारदात करते हैं।

इधर: बदमाशो ने बैग लूट लिया और भाग गए
अपने गांव से झांसी के लिए निकले बाइक सवार युवक को कट मारकर बोलेरो सवार बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट कर दी और 10 हजार रु. कैश लूट लिया। बदमाशों ने बैग भी छीन लिया और भाग गए। ग्राम जुझाई निवासी पुष्पेंद्र लोधी पुत्र रामनिवास लोधी ने करैरा एसडीओपी से लिखित शिकायत की है।

पुष्पेंद्र लोधी का कहना है कि 16 जनवरी को झांसी के सरोज हॉस्पिटल जाते समय काली पहाड़ी नदी के आगे बरकुआ इलाके में बोलेरो सवार बदमाशों ने बाइक रोक ली। बदमाशों ने हमला कर 10 हजार रु. नगद और बैग लूट लिया। दिनारा थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

पुष्पेंद्र का कहना है कि वह जुझाई से बाइक से झांसी जा रहा था। रास्ते में नदी से 1 किमी दूर झांसी की ओर से बोलेरो गाड़ी आई और मेरी बाइक में कट मारकर रोक लिया। बाइक रुकते ही हमला कर दिया।