Shivpuri News - करैरा के मुख्य मार्ग पर खुला पडा है नाला, हादसे को न्यौता दे रहा है लॉकल प्रशासन

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा नगर में स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर के मुख्य मार्ग पर पिछले 12 दिनों से विकास के नाम पर विनाशकारी स्थिति बनी हुई है। यहाँ नाला निर्माण के लिए की गई खुदाई को अधूरा छोड़ दिया गया है, जो अब स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं के लिए गले की हड्डी बन गया है। नगर प्रशासन की इस कार्यप्रणाली ने एक बार फिर उसकी गंभीरता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किलें
माता के दर्शन करने पहुँचने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि वे प्रतिदिन यहाँ मत्था टेकने आते हैं, लेकिन मार्ग की दुर्दशा देख मन व्यथित होता है। खुदाई के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा अवरुद्ध है, जिससे न तो बाइक निकल पा रही है और न ही लोग पैदल चल पा रहे हैं। बीच रास्ते में पड़ा पाइप और गहरा गड्ढा बुजुर्गों व बच्चों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है।

मंडरा रहा हादसे का साया
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रात के समय यहाँ पर्याप्त रोशनी न होने के कारण खुला नाला दिखाई नहीं देता। अंधेरे में अब तक कई राहगीर इसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं। साथ ही, बेसहारा मवेशियों के भी इसमें गिरने का खतरा हर पल बना रहता है। प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

रोजी-रोटी पर संकट
मंदिर के आसपास के दुकानदारों का दर्द भी छलक उठा है। उनका कहना है कि धूल-मिट्टी और रास्ता बंद होने के कारण उनकी ग्राहकी पूरी तरह ठप हो गई है। यहाँ से श्रद्धालु माता के लिए प्रसाद ले जाते थे, जिससे दुकानदारों के परिवारों का भरण-पोषण होता था, लेकिन अब आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।

आंदोलन की चेतावनी
क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि नाला खोदने के बाद ठेकेदार और संबंधित अधिकारी मौके से गायब हैं। 12 दिन बीतने के बाद भी काम एक इंच आगे नहीं बढ़ा है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर मार्ग बहाल नहीं किया गया, तो वे प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।