Shivpuri News: स्विगी ने उड़ाए पैसे, रामबाई राठौर पहुंची SP ऑफिस, रो-रोकर सुनाई ठगी की दास्तां

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  डिजिटल इंडिया के इस दौर में साइबर ठग अब उन गरीबों को निशाना बना रहे हैं जो मुश्किल से अपने परिवार का पेट पालते हैं। ताजा मामला बैराड़ थाना क्षेत्र के कालागढ़ का है, जहाँ एक गरीब विधवा महिला के पोस्ट ऑफिस बैंक खाते से साइबर ठगों ने करीब 36,810 रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

मजदूरी कर जोड़े थे पैसे, दो किस्तों में कटी रकम
कालागढ़ निवासी पीड़िता रामबाई राठौर पत्नी स्व. रामदयाल राठौर ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण करती है। उसका भारतीय डाक विभाग (India Post Payments Bank) की बैराड़ शाखा में खाता है। 2 जनवरी 2026 को किसी अज्ञात ठग ने उसके खाते से दो बार में क्रमशः 15,951 रुपये और 20,859 रुपये निकाल लिए। जब महिला ने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला कि यह राशि 'स्विगी' (Swiggy) के नाम से ट्रांजेक्शन कर निकाली गई है।

एसपी से लगाई गुहार, तत्काल कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है और ठगी गई राशि उसके लिए बहुत बड़ी पूंजी थी। राशि कटने के बाद से महिला और उसका परिवार गहरे सदमे में है। पीड़िता ने मांग की है कि साइबर सेल के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जाए और उसकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए।