शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग से लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सामग्री भी बरामद की, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है।
यह घटना 20 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2 बजे हुई थी। फरियादी ग्यासी राठौर (83), निवासी रातौर, बैंक ऑफ बड़ौदा से अपनी पेंशन की राशि निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। ईटमा रोड स्थित दतिया वाले के फॉर्म के पास दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका।
पीछे बैठे एक युवक ने ग्यासी राठौर के कान से सोने की बाली झपट्टा मारकर छीन ली, जिससे उनके कान से खून निकलने लगा। शोर मचाने पर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
फरियादी की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनियर क्षेत्र निवासी आरोपी गोलू जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। लूटी गई सामग्री भी बरामद कर ली गई है। आरोपी तक पहुंचने में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र की अहम भूमिका रही।
वहीं, इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी संजय जाटव की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना 20 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2 बजे हुई थी। फरियादी ग्यासी राठौर (83), निवासी रातौर, बैंक ऑफ बड़ौदा से अपनी पेंशन की राशि निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। ईटमा रोड स्थित दतिया वाले के फॉर्म के पास दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका।
पीछे बैठे एक युवक ने ग्यासी राठौर के कान से सोने की बाली झपट्टा मारकर छीन ली, जिससे उनके कान से खून निकलने लगा। शोर मचाने पर दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
फरियादी की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनियर क्षेत्र निवासी आरोपी गोलू जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। लूटी गई सामग्री भी बरामद कर ली गई है। आरोपी तक पहुंचने में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र की अहम भूमिका रही।
वहीं, इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी संजय जाटव की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।