भौती। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने की खोड़ चौकी सीमा में निवास करने वाले एक 22 साल के युवक की एक परिवार के लोगों ने 28 दिसंबर को मारपीट कर हत्या कर दी। युवक की 20 दिसंबर को मारपीट की दी। घायल युवक की मौत बीते रोज उपचार के दौरान हो गई। युवक की मौत का पता चलने पर पुलिस गांव पहुंची। पीएम कराकर 7 लोगों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया था इस मामले में पुलिस ने आज 4 हत्यारों का गिरफ्तार कर लिया है।
जैसा कि विदित है कि ग्राम खैरोना निवासी दिलीप आदिवासी उम्र 22 साल की आपसी रंजिश के चलते गांव के ही एक परिवार के लोगों ने मिलकर 20 दिसंबर की शाम 4 बजे मारपीट कर दी। मारपीट में घायल दिलीप ने किसी प्राइवेट क्लिनिक पर अपना इलाज करा लिया। इस कारण पुलिस तक मारपीट की सूचना नहीं पहुंची। लेकिन अंदरूनी रूप से घायल दिलीप ने 28 दिसंबर की सुबह दम तोड़ दिया।
युवक की मौत का पता चला तो खोड़ चौकी पुलिस खैरोना गांव पहुंची। पूछताछ की तो परिजनों ने मारपीट की घटना बता दी। पुलिस ने खैरोना निवासी फूल सिंह उम्र 55 साल सहित उसके बेटे पदम उम्र 34 साल, बल्लू उम्र 25 साल, अमरसिंह उम्र 23 साल, मांगा उम्र 28 साल और ऊषा उम्र 21 साल पत्नी अमर सिंह व तुलसी उम्र 40 साल पत्नी देवलाल के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस ने आज इस मामले में फरार आरोपी 1. मंगल उर्फ मेघा उर्फ मंघा आदिवासी पुत्र फूल सिंह आदिवासी उम्र 26 साल, 2. बबलू आदिवासी पुत्र फूल सिंह आदिवासी उम्र 24 साल, 3. पदम आदिवासी पुत्र फूल सिंह आदिवासी उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम खेरोना थाना भौती जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
जैसा कि विदित है कि ग्राम खैरोना निवासी दिलीप आदिवासी उम्र 22 साल की आपसी रंजिश के चलते गांव के ही एक परिवार के लोगों ने मिलकर 20 दिसंबर की शाम 4 बजे मारपीट कर दी। मारपीट में घायल दिलीप ने किसी प्राइवेट क्लिनिक पर अपना इलाज करा लिया। इस कारण पुलिस तक मारपीट की सूचना नहीं पहुंची। लेकिन अंदरूनी रूप से घायल दिलीप ने 28 दिसंबर की सुबह दम तोड़ दिया।
युवक की मौत का पता चला तो खोड़ चौकी पुलिस खैरोना गांव पहुंची। पूछताछ की तो परिजनों ने मारपीट की घटना बता दी। पुलिस ने खैरोना निवासी फूल सिंह उम्र 55 साल सहित उसके बेटे पदम उम्र 34 साल, बल्लू उम्र 25 साल, अमरसिंह उम्र 23 साल, मांगा उम्र 28 साल और ऊषा उम्र 21 साल पत्नी अमर सिंह व तुलसी उम्र 40 साल पत्नी देवलाल के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस ने आज इस मामले में फरार आरोपी 1. मंगल उर्फ मेघा उर्फ मंघा आदिवासी पुत्र फूल सिंह आदिवासी उम्र 26 साल, 2. बबलू आदिवासी पुत्र फूल सिंह आदिवासी उम्र 24 साल, 3. पदम आदिवासी पुत्र फूल सिंह आदिवासी उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम खेरोना थाना भौती जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।