शिवपुरी में आज भी बिना बिजली पानी और मूलभूत सुविधाओं के रह रहे है 100 परिवार

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा तहसील पर आज सिकंदरा बैरियर पर निवास करने वाली कुछ आदिवासी महिलाऐं शिकायत लेकर पहुंची, तहसील पर करैरा विधायक से बातचीत करते हुए महिलाओं ने बताया कि हम पिछले 20 सालों से सिकंदरा बैरियर पर रह रहे हैं,लेकिन आज तक ना तो हमें शासन की ओर से पानी,बिजली और राशन की सुविधाऐं नहीं मिली। जिसके कारण करीब 100 से ऊपर के परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इसकी शिकायत कई बार हम अधिकारियों को कर चुके हैं,लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं होती हैं।

जानकारी के अनुसार रूबी आदिवासी पत्नी रोशन निवासी सिकंदरा बैरियर दिनारा ने बताया कि हम आदिवासी लोगों के पास ना तो रहने के लिए घर हैं और ना ही हमारे पास पानी व राशन भी नहीं मिलता, हमें 20 साल से ज्यादा तहसील के चक्कर लगाते लगाते हो गये हैं,लेकिन वहां से कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं हम जहां निवास करते हैं उसके पीछे एक तालाब हैं बरसात के समय में वह तालाब पानी से भर गया था,जिसमें 2 बच्चे डूबकर मर गये, हम लोग घूम घूमकर परेशान हो गये,लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। दिनारा में हमारे 100 से ज्यादा परिवार हैं कुछ लोगों के तो अभी तक वोटर कार्ड नहीं बने।  अधिकारियों से बस हमें आश्वासन मिलता है, लेकिन सुविधाएं नहीं मिलती,ऐसे में हम क्या करें कहां जाएं कुछ भी समझ नहीं आ रहा।