Shivpuri में सरकारी चेक बाउंस: प्रसूति सहायता का चेक बैंक ने किया रिजेक्ट

Bhopal Samachar

शिवपुरी | जिले के पोहरी अस्पताल में जुलाई 2018 में प्रसव के उपरांत प्रसूति सहायता योजना के तहत मिला 10,000 रुपये का चेक पिछले कई वर्षों से महिला के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पीड़िता ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर चेक का भुगतान करवाए जाने की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला माया जाटव के अनुसार, उन्हें प्रसव के बाद अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति पोहरी जिला शिवपुरी द्वारा 10,000 रुपये की राशि का एक चेक (क्रमांक 348394 473741505 11) दिया गया था। जब उन्होंने इस चेक को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शाखा शिवपुरी में भुगतान के लिए जमा किया, तो बैंक ने भुगतान करने से इनकार कर दिया।

बैंक द्वारा दिए गए रिटर्न मेमो में बताया गया कि "माधवांचल ग्रामीण बैंक 'शॉर्ट कोड' क्लियरिंग में नहीं ले रहा है जिसके कारण चेक का भुगतान संभव नहीं हो सका। महिला का आरोप है कि चेक त्रुटिपूर्ण तरीके से बनाया गया था, जिसके चलते उसे भुगतान नहीं मिल पा रहा है।

माया जाटव ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से लगातार बैंक और संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले में पहले 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद ही उन्हें चेक जारी किया गया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। महिला ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि उनके आवेदन को स्वीकार कर जल्द से जल्द चेक का भुगतान सुनिश्चित करवाया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।