Shivpuri में जमीन की खातिर भाई-भाई में जंग: दबंगई के आगे बेबस हुआ किसान

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा तहसील अंतर्गत ग्राम श्योपुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। ग्राम श्योपुरा निवासी बनवारी प्रसाद तिवारी ने अपने ही सगे भाई वृन्दावन तिवारी पर बलपूर्वक जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित भाई बनवारी लाल तिवारी का कहना है कि उसकी पैतृक जमीन पर भाई ब्रन्दाबन तिवारी ने जबरन कब्जा कर लिया है, जिससे वह लंबे समय से परेशान है।

पीड़ित बनबारी ने बताया कि इस संबंध में वह कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिल पाया। अंततः मजबूर होकर वह करेरा तहसील में आयोजित जनसुनवाई में पहुँचा, जहाँ उसने एसडीएम करेरा को अपनी पूरी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई।

जनसुनवाई के दौरान पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसका भाई वृन्दावन दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा जमाए हुए है और उसे खेत में जाने तक नहीं दिया जा रहा। इससे उसकी आजीविका पर भी संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उसे उसकी जमीन वापस दिलाई जाए।

वहीं, एसडीएम करेरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही है। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि दस्तावेजों की जांच कर सच्चाई के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि पीड़ित बनवारी प्रसाद को कब तक न्याय मिल पाता है और प्रशासन इस पारिवारिक भूमि विवाद पर क्या ठोस कदम उठाता है।