Shivpuri :छेड़छाड़, अतिक्रमण और गुंडागर्दी: राजा खान के आतंक से परेशान, बजरंग दल पहुंचा थाने पर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय कॉलोनी में निवास करने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने पड़ोसी राजा खान पर पिछले काफी समय से पीछा करने, गंदे इशारे करने और नहाते समय छत से झांकने के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद जब पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की, तो आरोपी ने नाबालिग के भाई को जान से मारने की धमकी दे डाली।


नाबालिग के परिजन फिजिकल थाने पर पड़ोसी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे,लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, जिसके बाद पड़ोसी ने फिर से नाबालिग के भाई को धमकी दी कि अगर तूने कहीं भी शिकायत की या फिर मेरी कोई भी बात नहीं मानी तो में तेरे भाई तो जान से मार दूंगा। इस मामले की सूचना नाबालिग के परिजनों बजरंग दल को दी।

इस सूचना पर आज बजरंग दल के कार्यकर्ता फिजिकल थाने में पहुंचे और राजा खान पर मामला दर्ज करने की बात कही। इस मामले में लेकर बजरंग दल के सयोजक सुनील सिंह राठौर ने शिवपुरी समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि बीते शुक्रवार की शाम संजय कॉलोनी शिवपुरी की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग बहन और उसके परिजनों ने बताया कि मेरे पीछे संजय कॉलोनी में रहने वाला राजा खान मेरे रास्ते गाड़ी लगा देता हैं तथा मुझको बात करने की कहता हैं बीते शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे में पास की दुकान पर बिस्कुट लेने गई थी तभी राजा खान ने मुझे चोकलेट पहुंचाई, तथा छत पर आकर गंदे गंदे इशारे कर रहा था तब मैंने यह बात अपने घरवालों को बताई, जिस पर मेरे परिजन कल रात ही फिजिकल थाने पर गये और राजा खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए गिरफ्तारी की मांग की,लेकिन पुलिस ने उसे थाने बुलाकर कुछ देर बाद ही छोड़ दिया।

राजा खान इस बहन को कई दिनो से परेशान कर रहा हैं और उसको धमकी दे रहा है कि अगर तूने मेरी बात नही मानी तो तेरे नाबालिग भाई को जान से मार दूंगा।

अपराधी किस्म का आदमी है राजा खान

संजय कॉलोनी में निवास करने वाले राजा खान ने  नगर पालिका भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया हैं। इस मामले की शिकायत नगर पालिका में एक आवेदन के रूप मे की गई थी,आवेदन कर्ता ने बताया था कि मेरे मकान के छज्जे के नीचे तक मेरी दीवार से दीवार लगाकर,आगे बढ़ाकर लोहे का गेट बना लिया हैं। और कूड़ा कचरा एवं मास-हड्डियां फैला रहे हैं।

जिससे मुझे व मेरे परिजनों को आने जाने में काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा हैं और राजा और उसके परिजनों द्वारा कहा जा रहा हैं कि तुम्हें नगर पालिका में या अन्य जगह शिकायत करना हैं तो कर लो हम अतिक्रमण नहीं हटायेंगे और हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता हैं। और साथ साथ हमें धमकी दी जा रही हैं कि तुम यहां से मकान छोड़कर भाग जाओं, नहीं तो इसके बुरे परिणाम होंगे।

इस संबंध में हम नगपालिका सीएमओ एवं अध्यक्ष को लिखित आवेदन 10 नवंबर 2025 को दिया हैं,लेकिन आज दिनांक तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। और हमारे द्वारा अतिक्रमण हटाने की कहने पर उक्त अतिक्रमण कारी मुझसे व मेरे परिजनों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर चुके हैं। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा थाने में की गई,जिसमें पुलिस द्वारा बताया गया, कि अतिक्रमण संबंधी शिकायत नगरपालिका में करों। जिसके बाद हमने नगरपालिका में कइ्र बार आवेदन दे दिये हैं,लेकिन आज दिनांक तक हमारी समस्या का कोई भी निवारण नहीं हुआ।