Shivpuri News: इंडस्ट्रियल एरिया के गोदाम से नकदी पार, 2 लाख और 70 हजार के बीच उलझा मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गोशाला रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात चोरों ने एक गोदाम में घुसकर न सिर्फ जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि वहां रखी नकदी भी चुरा ली। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हालांकि देर रात तक फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

जानकारी के अनुसार, महावीर नगर निवासी नितेश अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल का इंडस्ट्रियल एरिया में मसाला और तेल पैकिंग का गोदाम है। वे शनिवार शाम को गोदाम बंद कर चले गए थे। जब रविवार सुबह करीब 9 बजे गोदाम खोलने पहुंचे, तो उन्हें अंदर बने दो कार्यालयों में तोड़फोड़ मिली। चोर दूसरी मंजिल की छत पर लगे प्लास्टिक शेड को तोड़कर अंदर घुसे और लोहे की जाली तोड़ते हुए निचली मंजिल तक पहुंचे थे।

चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और गोदाम में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, गोदाम संचालक पहले करीब दो लाख से अधिक रुपए ले जाने की बात कह रहे थे और उसके बाद 70 हजार की बात कहने लगे। हालांकि वे देर रात तक केस दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे।

पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरी करने वाले गोदाम के कर्मचारी हैं और वे किसी बात से नाराज थे, इसलिए उन्होंने तोड़फोड़ भी की।