Shivpuri News: PREET ट्रैक्टर पर से उठा किसानों का विश्वास, लगातार कंप्लेंट-फिर विवाद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सिया मैरिज गार्डन के सामने स्थित प्रीत ट्रैक्टर एजेंसी के डीलर पर ग्राहकों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया हैं। किसानों का कहना है कि  डीलर ने ट्रेक्टर बेचते समय कहा था कि इस ट्रैक्टर की 5 साल की गारंटी है,लेकिन जब ग्राहकों के ट्रैक्टर खराब होने लगे तो वह उसी ट्रेक्टर एजेंसी के डीलर की प्रीत एजेंसी पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि आप इस ट्रैक्टर को वापस कर लो और हमें दूसरा ट्रैक्टर दे दो।

इस पर डीलर का जवाब आया कि हमने तुम्हें ट्रेक्टर देते समय कोई गारंटी व वारंटी नहीं दी थी, अब यह ट्रैक्टर खराब हो गया तो हम क्या ही कर सकते हैं, इस पर सभी ग्राहक भड़क उठे और डीलरशिप से ट्रैक्टर वापस करने और अपने 7 लाख रुपये वापस करने की मांग करने लगे।

यह बोलें ग्राहक
जानकारी के अनुसार पवन धाकड़ निवासी ग्राम खरई ने बताया कि मैंने मार्च 2025 में ही प्रीत एजेंसी शिवपुरी से ट्रैक्टर लिया था, जिसके बाद हमने ट्रेक्टर का उपयोग अपने खेत में किया,लेकिन ट्रेक्टर खराब होने लगा मात्र 1 महीने में ही, कभी ट्रेक्टर में कई प्रकार की परेशानी आने लगी। ट्रेक्टर कभी चालू ही नहीं होता, प्रीत एजेंसी से लिया गया यह ट्रेक्टर हमें कभी भी समय पर धोखा दे देता हैं। मेरा ट्रैक्टर प्रीत 6049 हैं।

मुझे किसी ने बताया कि यहां से ट्रैक्टर ले लो, तो मेरा पुराना ट्रैक्टर बिचवा दिया और यहां के मैनेजर ने मुझे बताया कि हमारा ट्रैक्टर बहुत अच्छा हैं आप इसे ही खरीद लो, और डीलरशिप ने हमसे बोला कि हम तुम्हें इस ट्रैक्टर की 5 साल की गारंटी हैं,और जब यह ट्रेक्टर खराब हुआ तो हम लोग इसको एजेंसी पर लेकर पहुंचे, तो हमने शिकायत की,कि सर यह ट्रेक्टर बार बार आइल फेंक रहा हैं और कभी भी बंद हो जाता हैं जिससे हम बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं। इसलिए आप इसकी जगह हमें दूसरा दे दो। नहीं तो हमारे कुछ पैसे काटकर वापस दे दो। जिसपर यह लोग हमसे कहने लगे कि ऐसा थोड़ी होता हैं,लेते समय तुम्हें ध्यान देना चाहिए था अब हम कुछ भी नहीं कर सकते।

खराब ट्रैक्टर बेचने के फेर में,डॉक्यूमेंटस लेकर दिया जल्द ही ट्रेक्टर
शेर सिंह रावत निवासी सिंघनिवास ने बताया कि जब हम प्रीत एजेंसी पर ट्रैक्टर देखने आये तो इन लोगों ने हमसे कहा कि तुम आराम से फाइनेंस करवा लेना 10 से 15 दिन लगेंगे अभी ट्रैक्टर ले जाओ और हमारे डॉक्यूमेंट लगा लिये। इन लोगों पर हमने विश्वास कर लिया, क्योंकि हम किसान आदमी हैं। यहां एजेंसी पर एक लड़का बैठता हैं मनीष वो मुझसे बदतमीजी से बात कर रहा था जिसकी मैंने वीडियो बनाई तो वह बोला कि वीडियो बनाने से कुछ नहीं होगा,बना लो, सरदार जी से बात करना।

खराब ट्रैक्टर की कंप्लेंट के बाद भी नहीं हुआ निवारण,ग्राहक परेशान
प्रीत बांड के ट्रैक्टर खरीदने वाले ग्राहकों ने इस ट्रैक्टर की खराब होने की कंप्लेंट डाली हैं,लेकिन कुछ नहीं होता,यहां एजेंसी खोलकर बैठे हैं वह सरदार जी हैं जो कि ग्राहकों को धमकी देते हैं कि गुरूद्वारे में आना फिर देखते हैं। इस प्रकार की धमकियां हमें दी जा रही हैं। यह प्रीत एजेंसी पंजाब की हैं और यह केवल लोगों को लूटने का काम कर रही हैं,इसके ट्रैक्टर खराब हो रहे हैं।

प्रीत एजेंस का कोई सर्विस सेंटर भी नहीं हैं
कप्तान रावत निवासी नया गांव ने बताया कि मैंने आज से 3 साल पहले ट्रैक्टर लिया था तब से ही हम इस ट्रैक्टर से परेशान हैं और इसका शिवपुरी में कोई भी सर्विस सेंटर नहीं हैं हमें दूसरे सर्विस सेंटर पर सर्विस कराते हैं। हम किसानों ने इन लोगों पर विश्वास करके लिया,लेकिन इन लोगों ने हमें धोखा दिया हैं हमें कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दिये।