Shivpuri News: बदरवास में महिलाओं ने निकाली रैली, शराब और नशे के खिलाफ उठाई आवाज

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन द्वारा आयोजित एक रैली में महिलाओं ने शराब, नशा, अश्लीलता और अपसंस्कृति पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटर की नीति को रद्द करने की भी मांग उठाई।

महिलाओं ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। रैली में शामिल महिलाओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस तरह की रैलियां समाज में जागरूकता फैलाने और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जैसा कि तमाड़ में महिलाओं ने सामूहिक दुष्कर्म कांड के विरोध में रैली निकालकर न्याय की मांग की थी।