Shivpuri News: मंडी में किसानों के साथ लूट, 2200 रुपये का धान आधी रेट में-किसानों का धरना प्रदर्शन

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली मगरौनी मंडी में किसानों ने धान की खरीद को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि व्यापारी उन्हें कम दामों में धान बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मांग की कि अवैध रूप से धान खरीदने वाले व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि तीन दिन में कार्रवाई की जाएगी। अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो किसान फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों का नेतृत्व कृपाल सिंह सोलंकी ने किया और धरने में नरवर मगरौनी क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल हुए।

डायरेक्ट धान की कीमत 2200 से 1200 रुपये
किसानों ने बताया कि पहले डायरेक्ट धान को 2200 रुपए के भाव लगा देते हैं उसके बाद जब किसान तोलने जाता है तो उसी धान को 1200 रुपए बता दिया जाता है की आपको तोलना है तो 1200 में तोलो नहीं तो ले जाओ वापस और मंडी के अंदर ही दो नंबर में धान को खरीदा जाता है जो की पूर्णतः नियम विरोध है किसान की धान की मंडी बिल्कुल नियम अनुसार जैसे डाक होती है वैसे होना चाहिए लेकिन डांक ना करते हुए किसानों को लूटा जा रहा है और ओने पौने दामों में किसानों की फसल को खरीदा जा रहा है मगरोनी मंडी में किसान काफी परेशान है और प्रशासन उनकी सपोर्ट में खड़ा है जिसके बाद किसान धरने पर बैठे और किसने की मांगी थी।

कि जिस व्यापारी ने 2200 रूपए बताकर 1200 रुपए धान के भाव देने को कहा है उस के खिलाफ शख्स से सख्त कार्रवाई होना चाहिए वही दूसरी ओर प्रशासन ने अपना रूप दिखाते हुए मगरोनी मंडी के कर्मचारियों द्वारा धान को अवैध रूप से खरीद करने वाले व्यापारी के खिलाफ नोटिस जारी किया है और 3 दिन का आश्वासन दिया है कि तीन दिन में हम उस व्यापारी पर कार्रवाई कर देंगे व्यापारी की ट्रेडर्स का नाम है चौबे ट्रेडर्स मंगरौनी जिस पर सबसे सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

धरने पर बैठे किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता
वह कृपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि हम तीन घंटे से धरने पर बैठे हैं हम सभी किसानों के साथ है हम अपने किसानों पर अन्याय नहीं होने देंगे हमारे को नरवर नायव तहसीलदार महोदय ने आश्वासन दिया है कि हम तीन दिन में अवैध धान खरीद करने वाले व्यापारी पर कार्रवाई करेंगे अगर तीन दिन में अवैध धान खरीद करने वाले व्यापारी पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम टेंट गाड़ कर फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे हमारे साथ में नरवर मगरौनी क्षेत्र के सेकडों किसान भाई थे और धरना प्रदर्शन मैं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय हर्षाना के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी सामिल थे।