Shivpuri News: विजय किराना स्टोर के टूटे ताले, नगदी और गोल्ड गायब

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस थाने के लुकवासा कस्बे में  एक किराना दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकान संचालक राकेश पल्लन गुप्ता ने बताया कि उनकी लुकवासा की मुख्य सड़क पर 'विजय किराना स्टोर' नाम से दुकान है। गुरुवार रात करीब 9 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने दुकान का शटर टूटा हुआ पाया।

कैश और अंगूठी चोरी
सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर कुछ अज्ञात युवक दुकान का शटर तोड़ते और भीतर से सामान निकालते हुए दिखाई दिए। चोर दुकान से लगभग 8 से 10 हजार रुपए नकद, एक अंगूठी और कुछ अन्य सामान चुरा ले गए।

घटना की सूचना मिलने पर लुकवासा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।