Shivpuri News: विवाहिता ने अपने बच्चो की मौजूदगी में घर पर लगाई फांसी-मौत

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले गणेश खेड़ा में निवास करने वाली एक 36 साल की विवाहिता ने अपने घर में अपने बच्चे के मौजूदगी में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय पति घर पर था और बेटी ने अपनी मॉ को कमरे मे बंद करने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पीएम कराते हुए मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गणेश खेड़ा निवासी हसमुखी कुशवाह उम्र 36 साल पत्नी हीरा कुशवाह ने मंगलवार को अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। पति हीरा कुशवाह ने पुलिस को बताया कि 28 अक्टूबर की सुबह 7 बजे अपने कुआं पर मूंगफली उखाड़ने गया था। घर पर पत्नी हसमुखी कुशवाह उम्र 36 साल, बेटी पूजा कुशवाह और बेटा अखिलेश कुशवाह को छोड़ गया था। पत्नी से बोला था कि तुम खाना लेकर कुआं पर आ जाना।

फिर बेटी पूजा कुशवाह 11 बजे कुआं पर आकर बोली कि मम्मी कमरा के अंदर चली गई है और अंदर से कुंडी लगा ली है। मैं अपने घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी हसमुखी कमरे के अंदर थी और अंदर से कुंडी लगी थी।। भाई रामस्वरूप कुशवाह व गांव के लोगों को बुलाया। गेट खोलकर अंदर देखा तो पत्नी हसमुखी गले में दुपट्टा बांधकर कुंदा से लटकी थी। पत्नी की मौत हो चुकी थी।