SHIVPURI NEWS: पोहरी नगरवासियों ने जताई नाराजगी, खाद्य विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप

Bhopal Samachar

पोहरी। दीपावली का त्यौहार नज़दीक है, बाजारों में रौनक लौट आई है, लेकिन इसके साथ ही मिलावटखोरों का कारोबार भी जोरों पर चल रहा है। पोहरी नगर के नागरिकों ने प्रशासन और खाद्य विभाग से सवाल किया है कि आखिर मिलावटखोरों पर कार्रवाई कब होगी?

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल त्यौहारों पर खाद्य विभाग की टीम कुछ नमूने लेकर चली जाती है, लेकिन उसके बाद कार्रवाई का कोई नतीजा सामने नहीं आता। यही वजह है कि मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम मिठाई, दूध, मावा, घी और तेल में मिलावट का कारोबार कर रहे हैं।

पोहरी के बाजारों में मावा और घी की गुणवत्ता बेहद खराब है, फिर भी खाद्य विभाग के अधिकारी कभी जांच के लिए नहीं आते। लोगों ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग की टीम सिर्फ खानापूर्ति करती है — निरीक्षण का दिखावा कर चली जाती है और उसके बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

नागरिकों ने यह भी बताया कि मिलावटखोरों को पहले से सूचना मिल जाती है, जिससे वे नमूने लेने के समय साफ-सुथरा माल रख देते हैं। लोगों ने सवाल उठाया कि अगर विभाग ईमानदारी से जांच करे, तो पोहरी में दर्जनों प्रतिष्ठान नियमों के विरुद्ध पाए जाएंगे।

नगरवासियों ने मांग की है कि त्योहारों से पहले ही खाद्य विभाग सक्रिय हो, ताकि शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर रोक लगे।