शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका की गाड़ी विकास की पटरी से उतर चुकी है,बार बार विवाद सामने आता है और विकास और कार्य योजना रुक जाती है पिछले 4 माह से नगर पालिका शिवपुरी में यही घटनाक्रम चल रहा है। अब पुन:गायत्री शर्मा की कार्यप्रणाली के विरोध में पार्षदों के इस्तीफे होना शुरू हो चुके है। पार्षद राजा यादव ने अपने इस्तीफे के अंत में लिखा है कि मेरी बेटी मेरा अभिमान है। पार्षद राजू गुर्जर के बेटियों के विषय में दिए गए नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के बयान का विरोध इस्तीफों में भी स्पष्ट झलकता दिखाई दिया है।
जैसा कि विदित है कि नगर पालिका शिवपुरी में बतौर पार्षद चुनकर आए 18 लोगों ने 28 अगस्त को कलेक्टर के नाम इस्तीफा सौंप कर अपने दायित्वों का त्याग कर दिया। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में सर्वाधिक 11 पार्षद भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर नगर पालिका पहुंचे थे। वहीं तीन ऐसे निर्दलीय पार्षद थे जो भाजपा के कार्यकर्ता हैं, परंतु परिस्थितिवश निर्दलीय चुनाव लड़कर नगर पालिका पहुंचे और बाद में भाजपा को अपना समर्थन प्रदान किया। वहीं इस्तीफा देने वाले चार पार्षद कांग्रेस के थे।
इन पार्षदों के इस्तीफे 3 सितंबर को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिए थे कि पार्षदों के इस्तीफा को कोई वास्तविक या प्रमाणिक कारण नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम को सवा महीना बीच चुकाहै। भाजपा के असंतुष्ट पार्षदों को भाजपा संगठन द्वारा पार्षदों को दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कहकर, सिर्फ आश्वासन का लड्डू पकड़ाया जा रहा है।
कुछ दिन पूर्व शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 21 के निर्दलीय पार्षद रघुराज सिंह गुर्जर ने इस्तीफा दिया था। अब आज शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 17 से राजा यादव 18 से रीना कुलदीप शर्मा और वार्ड क्रमांक 09 रीतू रत्नेश जैन ने कलेक्टर के नाम एडीएम शिवपुरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इन पार्षदों ने अपने इस्तीफे अलग अलग सौंपे है।
राजा यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि
उपर्युक्त विषय में निवेदन है कि वर्ष 2022 के नगरीय निकाय चुनाव में शिवपुरी नगर पालिका हेतु बतौर भारतीय जनता पार्टी से वार्ड क्रमांक 17 से पार्षद पद हेतु निर्वाचित हुआ था।
निवेदन है कि प्रार्थी अपने निजी कारणों से पार्षद पद से त्याग पत्र देकर पद मुक्त होना चाहता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे पार्षद पद से कार्यमुक्त कर अनुग्रहित करें। जिससे मैं अपनी निजी जीवन की जिम्मेदारियों से निवृत हो सकूँ। क्योंकि मैं अपने वार्ड के वार्ड वासियों को मूलभूत सुविधाएँ जैसे पानी, प्रकाश, राशन, रोड एवं साफ-सफाई जैत्ती सुविधाएं भी नहीं दे पा रहा हूँ। जिससे में स्वयं अपने वार्ड की जनता पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता हूँ। मैं नगर पालिका प्रशासन की दोहरी कार्य प्रणाली से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हूँ।
अत मेरे इस आग्रह को समझते हुए मुझे पद मुक्त करने हेतु मेरे त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार करने की कृपा करें।
मेरी बेटी मेरा अभिमान है।
भवदीय
राजा यादव
जैसा कि विदित है कि नगर पालिका शिवपुरी में बतौर पार्षद चुनकर आए 18 लोगों ने 28 अगस्त को कलेक्टर के नाम इस्तीफा सौंप कर अपने दायित्वों का त्याग कर दिया। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में सर्वाधिक 11 पार्षद भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर नगर पालिका पहुंचे थे। वहीं तीन ऐसे निर्दलीय पार्षद थे जो भाजपा के कार्यकर्ता हैं, परंतु परिस्थितिवश निर्दलीय चुनाव लड़कर नगर पालिका पहुंचे और बाद में भाजपा को अपना समर्थन प्रदान किया। वहीं इस्तीफा देने वाले चार पार्षद कांग्रेस के थे।
इन पार्षदों के इस्तीफे 3 सितंबर को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिए थे कि पार्षदों के इस्तीफा को कोई वास्तविक या प्रमाणिक कारण नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम को सवा महीना बीच चुकाहै। भाजपा के असंतुष्ट पार्षदों को भाजपा संगठन द्वारा पार्षदों को दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कहकर, सिर्फ आश्वासन का लड्डू पकड़ाया जा रहा है।
कुछ दिन पूर्व शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 21 के निर्दलीय पार्षद रघुराज सिंह गुर्जर ने इस्तीफा दिया था। अब आज शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 17 से राजा यादव 18 से रीना कुलदीप शर्मा और वार्ड क्रमांक 09 रीतू रत्नेश जैन ने कलेक्टर के नाम एडीएम शिवपुरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इन पार्षदों ने अपने इस्तीफे अलग अलग सौंपे है।
राजा यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि
उपर्युक्त विषय में निवेदन है कि वर्ष 2022 के नगरीय निकाय चुनाव में शिवपुरी नगर पालिका हेतु बतौर भारतीय जनता पार्टी से वार्ड क्रमांक 17 से पार्षद पद हेतु निर्वाचित हुआ था।
निवेदन है कि प्रार्थी अपने निजी कारणों से पार्षद पद से त्याग पत्र देकर पद मुक्त होना चाहता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे पार्षद पद से कार्यमुक्त कर अनुग्रहित करें। जिससे मैं अपनी निजी जीवन की जिम्मेदारियों से निवृत हो सकूँ। क्योंकि मैं अपने वार्ड के वार्ड वासियों को मूलभूत सुविधाएँ जैसे पानी, प्रकाश, राशन, रोड एवं साफ-सफाई जैत्ती सुविधाएं भी नहीं दे पा रहा हूँ। जिससे में स्वयं अपने वार्ड की जनता पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता हूँ। मैं नगर पालिका प्रशासन की दोहरी कार्य प्रणाली से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हूँ।
अत मेरे इस आग्रह को समझते हुए मुझे पद मुक्त करने हेतु मेरे त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार करने की कृपा करें।
मेरी बेटी मेरा अभिमान है।
भवदीय
राजा यादव