SHIVPURI NEWS - पोहरी के नगर वासियों ने अध्यक्ष के समक्ष रखी यह मांगे

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले की पोहरी नगर पंचायत क्षेत्र के बाशिंदों ने एकजुट होकर अपनी मूलभूत आवश्यकताओं और विकास कार्यों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से मुलाकात की और कई अहम मांगें सामने रखीं।

सबसे बड़ी मांग आदिवासी बस्ती की रही, जहां आज तक न तो खंभे हैं और न ही बिजली की तारें। वहां के निवासियों ने कहा कि "हमारी बस्ती अंधेरे में डूबी रहती है, बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते और रात में आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सोलर लाइट लगाई जाए ताकि हमें रोशनी मिल सके।

इसके अलावा ब्लॉक कॉलोनी पार्क में खुली जिम लगाने की भी मांग रखी गई। स्थानीय युवाओं ने कहा कि "यदि पार्क में जिम की सुविधा मिल जाए तो हम स्वस्थ रहेंगे और बच्चों को भी खेलकूद का अच्छा माहौल मिलेगा।

जन जागरूकता को ध्यान में रखते हुए नागरिकों ने पूरे चौराहे पर एक प्रोजेक्टर लगाने की मांग की। उनका कहना है कि शासन की जो योजनाएं चल रही हैं, उनकी जानकारी आमजन तक आसानी से पहुंचे और लोग चौराहे पर ही योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया समझ सकें।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी लोगों ने आवाज उठाई। नगर के कई हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों की  संख्या सहित सर्विस लाइन  बढाने  की मांग की गई है । निवासियों ने कहा कि "अपराधों पर रोक तभी लगेगी जब कमरों की संख्या और अन्य जगहों पर  निगरानी व्यवस्था हेतु होगी।

इसके साथ ही नगरवासियों ने एक शव यात्रा वाहन की भी मांग की। लोगों ने बताया कि "पोहरी नगर. पंचायत में किसी की मृत्यु हो जाने पर शव यात्रा के लिए वाहन की समस्या आती है, जिसके चलते परिजनों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है।

इन सभी मांगों को नगर वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के सामने पुरजोर ढंग से रखा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि "जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा और जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।

निवासियों का कहना है कि यदि इन मांगों पर जल्द अमल होता है तो नगर की तस्वीर बदल जाएगी और आमजन को काफी राहत मिल सके।

Virus-free.www.avast.com