शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक विवाहिता अपने पति व ससुरालजन की शिकायत करने पहुंची,कि मेरी शादी से ही मेरे पति व ससुरालजन द्वारा मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा हैं यह लोग मुझसे कहते हैं कि तू अपने मायके से एक फोरव्हीलर और 1 लाख रुपये लेकर आ,तब हम तुझे इस घर में रखेंगे। मेरे मना करने पर मेरे साथ मारपीट की गई और मुझे घर से निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार रचना पाल पत्नी कपिल पाल पुत्री रामनिवास पाल निवासी हाल दिदावली थाना अमोला शिवपुरी ने बताया कि मेरी शादी आज से पांच साल पहले कपिल पाल पुत्र कल्याण पाल निवासी ग्राम पारेश्वर थाना भौती के साथ हुई थी। मेरे माता-पिता द्वारा अपने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया जिसमें मोटरसाइकिल, कूलर, अलमारी, फ्रिज, एलसीडी, सोफा सेट, फूल चांदी के दिये थे। जिसमें करीब 5 लाख रुपये का सामान मेरे घरवालों ने मुझे शादी में दिया था।
मुझे शादी के बाद से ही मेरे ससुरालजन पति कल्याण पाल, सास गीता पाल, ननद काजल पाल, बडे ससुर सियाराम पाल दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा तथा मेरे ससुर द्वारा मुझको घर में बंद करके मारपीट की जाती है। ससुरालजन द्वारा मेरे पति को बाहर काम करने के लिए भेज दिया है तथा पति जब भी घर आता है तो ससुरालजन मेरे पति को बहकाते है जिसके बाद मेरे पति द्वारा मेरे साथ मारपीट की जाती हैं।
वहीं 10 अक्टूबर 2025 को मेरे ससुर में पास आये, उस वक्त में सो रही थी। तभी आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा सुबह जब मैंने रात्रि में आने के संबंध में कहा तो उक्त सभी ससुरालीजन द्वारा एक राय होकर मेरे गहन व गंभीर रूप से मारपीट की, जिससे मेरी नाक मे चोट होकर खून निकला एवं बाल पकड़कर जमीन पर पटक-पटक कर मारपीट की गई जिससे मेरे शरीर में जगह जगह चोटे आई।
मेरे पति एवं ससुरालजन मुझे अपने साथ नहीं रखते हैं सभी लोग कहते है कि तू यहां से भाग जा हमें तुझे नहीं रखना है यदि तुझे यहां रहना है तो अपने घर से चार पहिया की गाडी एवं 1, लाख रुपये लेकर आ। सभी लोगों द्वारा दहेज का सामान भी बेच दिया है एवं मुझको अपने ही पति से नहीं मिलने दिया जाता है।
मैं पुलिस चौकी हिम्मतपुर गई किंतु पुलिस द्वारा आरोपीगण के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई, प्रताड़ना के संबंध में 10 अक्टूबर 2025 को महिला थाना एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के यहां आवेदन दिया,लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। मुझको सभी लोगों द्वारा धमकी दी जाती हैं कि कहीं भी शिकायत करने से कुछ भी नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार रचना पाल पत्नी कपिल पाल पुत्री रामनिवास पाल निवासी हाल दिदावली थाना अमोला शिवपुरी ने बताया कि मेरी शादी आज से पांच साल पहले कपिल पाल पुत्र कल्याण पाल निवासी ग्राम पारेश्वर थाना भौती के साथ हुई थी। मेरे माता-पिता द्वारा अपने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया जिसमें मोटरसाइकिल, कूलर, अलमारी, फ्रिज, एलसीडी, सोफा सेट, फूल चांदी के दिये थे। जिसमें करीब 5 लाख रुपये का सामान मेरे घरवालों ने मुझे शादी में दिया था।
मुझे शादी के बाद से ही मेरे ससुरालजन पति कल्याण पाल, सास गीता पाल, ननद काजल पाल, बडे ससुर सियाराम पाल दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा तथा मेरे ससुर द्वारा मुझको घर में बंद करके मारपीट की जाती है। ससुरालजन द्वारा मेरे पति को बाहर काम करने के लिए भेज दिया है तथा पति जब भी घर आता है तो ससुरालजन मेरे पति को बहकाते है जिसके बाद मेरे पति द्वारा मेरे साथ मारपीट की जाती हैं।
वहीं 10 अक्टूबर 2025 को मेरे ससुर में पास आये, उस वक्त में सो रही थी। तभी आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा सुबह जब मैंने रात्रि में आने के संबंध में कहा तो उक्त सभी ससुरालीजन द्वारा एक राय होकर मेरे गहन व गंभीर रूप से मारपीट की, जिससे मेरी नाक मे चोट होकर खून निकला एवं बाल पकड़कर जमीन पर पटक-पटक कर मारपीट की गई जिससे मेरे शरीर में जगह जगह चोटे आई।
मेरे पति एवं ससुरालजन मुझे अपने साथ नहीं रखते हैं सभी लोग कहते है कि तू यहां से भाग जा हमें तुझे नहीं रखना है यदि तुझे यहां रहना है तो अपने घर से चार पहिया की गाडी एवं 1, लाख रुपये लेकर आ। सभी लोगों द्वारा दहेज का सामान भी बेच दिया है एवं मुझको अपने ही पति से नहीं मिलने दिया जाता है।
मैं पुलिस चौकी हिम्मतपुर गई किंतु पुलिस द्वारा आरोपीगण के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई, प्रताड़ना के संबंध में 10 अक्टूबर 2025 को महिला थाना एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के यहां आवेदन दिया,लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। मुझको सभी लोगों द्वारा धमकी दी जाती हैं कि कहीं भी शिकायत करने से कुछ भी नहीं होगा।