SHIVPURI NEWS - करैरा तहसील में भूमि विवाद पर शिकायत, SDM ने मांगी रिपोर्ट

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम जरगवा अब्बल में भूमि विवाद का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शिकायतकर्ता सोनू निगम निवासी करेरा द्वारा सर्वे नंबर 408/2/2/2 रकबा 0.40 हेक्टेयर से संबंधित विवाद को लेकर तहसील कार्यालय करेरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

भूमि का नामांतरण गलत व्यक्ति के नाम पर किया गया है

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हल्का पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा भूमि अभिलेखों में अनियमितता कर भूमि का नामांतरण गलत व्यक्ति के नाम पर किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस कार्यवाही को पूर्णतः अनुचित बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

एसडीएम ने मांगी 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) करेरा, शिवपुरी ने संबंधित प्रकरण की रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही पटवारी एवं नायब तहसीलदार को समस्त अभिलेखों सहित स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए गए हैं।

भूमि पहले से ही विवादित शासकीय भूमि स्थिति में है और वर्तमान में उस पर पूर्व कब्जा यथावत है। शिकायतकर्ता ने प्रशासन से अपील की है कि जांच निष्पक्ष रूप से कराई जाए ताकि भूमि अभिलेखों में पारदर्शिता और न्यायसंगत कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

Virus-free.www.avast.com