शिवपुरी। मरीज या घायल की मौत होने पर अक्सर गरीब परिवारों को आर्थिक तंगी के चलते परेशान होते देखा जाता था। सरकारी अस्पताल में मरीज या दुर्घटना पीड़ित की इलाज के दौरान यदि मौत होती है तो मृतक का शव घर या श्मशान घाट तक निःशुल्क पहुंचाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई है। शव वाहन सेवा का संचालन किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल शिवपुरी और शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी को दो-दो शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। सरकारी अस्पतालों में किसी मरीज अथवा हादसे में घायल की मौत होती है तो इन शव वाहनों से शव श्मशान घाट अथवा निवास स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। हादसे में दो आदिवासी बुजुर्गों की शुक्रवार को मौत हो गई थी। जिला अस्पताल से शनिवार को पीएम के बाद शव दो एंबुलेंस से गांव तक भिजवाए।
सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि शिवपुरी जिले में अगस्त 2025 में कुल 73 शव निवास स्थल तक शव वाहनों से पहुंचाए गए। बता दें कि निजी अस्पतालें, निवास स्थल एवं अन्य किसी भी स्थान पर मौत के प्रकरणों में शव वाहन उपलब्ध कराने की पात्रता नहीं है।
पात्रता: शव वाहन उपलब्ध नहीं हुआ तो कलेक्टर दूसरी गाड़ी भिजवा सकेंगे
शव वाहन का संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर करना है। विभाग द्वारा शव वाहन संचालन राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय चिकित्सा संस्थानों में हुई मौत के प्रकरणों में ही उपयोग की जा रही है। योजना के अधीन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए शव वाहन नहीं जरूरत के समय अनुपलब्धता रहते हैं तो जिला कलेक्टर निविदा में स्वीकृत दर अनुसार स्थानीय स्तर पर अन्य वाहन द्वारा सेवा प्रदाय कर सकेंगे। रोगी कल्याण समिति को इस बाबत राज्य शासन द्वारा अलग से आवंटन मिलेगा।
टोल फ्री सुविधा नहीं, इन नंबरों पर संपर्क करना होगा शासकीय शव वाहन सुविधा के लिए टोल फ्री व्यवस्था नहीं है। इसके लिए अलग से नंबर जारी किए हैं। लैंडलाइन नंबर 0755 2440502 और मोबाइल नंबर 6269907250, 6269906944 पर संपर्क कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल शिवपुरी और शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी को दो-दो शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। सरकारी अस्पतालों में किसी मरीज अथवा हादसे में घायल की मौत होती है तो इन शव वाहनों से शव श्मशान घाट अथवा निवास स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। हादसे में दो आदिवासी बुजुर्गों की शुक्रवार को मौत हो गई थी। जिला अस्पताल से शनिवार को पीएम के बाद शव दो एंबुलेंस से गांव तक भिजवाए।
सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि शिवपुरी जिले में अगस्त 2025 में कुल 73 शव निवास स्थल तक शव वाहनों से पहुंचाए गए। बता दें कि निजी अस्पतालें, निवास स्थल एवं अन्य किसी भी स्थान पर मौत के प्रकरणों में शव वाहन उपलब्ध कराने की पात्रता नहीं है।
पात्रता: शव वाहन उपलब्ध नहीं हुआ तो कलेक्टर दूसरी गाड़ी भिजवा सकेंगे
शव वाहन का संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर करना है। विभाग द्वारा शव वाहन संचालन राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय चिकित्सा संस्थानों में हुई मौत के प्रकरणों में ही उपयोग की जा रही है। योजना के अधीन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए शव वाहन नहीं जरूरत के समय अनुपलब्धता रहते हैं तो जिला कलेक्टर निविदा में स्वीकृत दर अनुसार स्थानीय स्तर पर अन्य वाहन द्वारा सेवा प्रदाय कर सकेंगे। रोगी कल्याण समिति को इस बाबत राज्य शासन द्वारा अलग से आवंटन मिलेगा।
टोल फ्री सुविधा नहीं, इन नंबरों पर संपर्क करना होगा शासकीय शव वाहन सुविधा के लिए टोल फ्री व्यवस्था नहीं है। इसके लिए अलग से नंबर जारी किए हैं। लैंडलाइन नंबर 0755 2440502 और मोबाइल नंबर 6269907250, 6269906944 पर संपर्क कर सकते हैं।