SHIVPURI NEWS - खोड के पूर्व प्राचार्य पर 8.65 लाख रु. के गबन का आरोप

Bhopal Samachar

पिछोर। पिछोर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोड़ के पूर्व प्रभारी प्राचार्य पर शासकीय राशि को जमा न करते हुए अपने निजी स्वार्थ में उपयोग कर ली गई है जिसके आरोप लगाते हुए प्रभारी प्राचार्य हरिनिवास जाटव ने जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित में की गई है। उन्होंने कहा कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोड़ के पूर्व प्रभारी प्राचार्य नरेन्द्र कुमार रासमेरिया पर सत्र 2025-26 की सभी मदों रेडक्रास, स्काउट, परीक्षा शुल्क, शाला विकास - आदि की लगभग 8 लाख 65 हजार 200 रुपए को शासकीय कोष में जमा न करने तथा अपने निजी स्वार्थ में खर्च कर लिया है।


बता दे कि शा उमावि खोड़ में कक्षा 9 से कक्षा 12 वी तक के लगभग 721 छात्र दर्ज है जिसकी शुल्क जमा कराई जाना शेष है। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि पूर्व प्राचार्य रास मेरिया द्वारा सरकारी पैसों को अपने हित में उपयोग किया जा रहा है जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।

शासकीय राशि को बैंक में जमा न होने के कारण विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं को संचालित करने में परेशानी आ रही है। वहीं विद्यालय के छात्रों उदयभान अहिरवार, देवेन्द्र मोरैया, निहाल शिवहरे, विजय परिहार ने बताया कि पूर्व प्राचार्य श्री रासमेरिया द्वारा 50 50 रुपए साईकिल स्टैंड के नाम पर जमा कराए गए थे जिसका अब तक निर्माण नहीं हुआ है।

मैंने लिखित शिकायत की है
मैंने एक माह पूर्व विद्यालय का प्रभार लिया है, विद्यालय के बैंक खाते में अन्य मदों में लगभग 8 लाख रुपए जमा नहीं कराए गए। जिस कारण विद्यालय की स्काउट शुल्क, रेडक्रास, परीक्षा शुल्क, शाला विकास कार्य आदि कार्य प्रभावित हो रहे है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में की गई है।
हरी निवास जाटव, प्रभारी प्राचार्य शा उमावि खोड

मेरे पास शाला की कोई राशि नहीं है
मेरे पास शाला की कोई राशि जमा नहीं है, रही बात साइकिल स्टैंड के नाम पर पैसे लेने की तो मेरे द्वारा छात्रों की सहमति से 20-20 रुपए की राशि जमा कराई गई थी, साइकिल स्टैंड के लिए टीन शेड का निर्माण अभी नहीं हुआ है।-
नरेन्द्र कुमार रासामेरिया, पूर्व प्राचार्य शा उमावि खोड