SHIVPURI NEWS - शहर में सफाई शुरू, 19 कर्मचारी टर्मिनेट, 9 हुए सस्पेंड, की कार्यवाही

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी अब शहर की सफाई की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। नगर पालिका में चल रही अंदरूनी खींचतान के कारण नगर पालिका के जन हितैषी काम रुके हुए है विशेषकर सफाई अभियान। कलेक्टर चौधरी ने सीएमओ इशांक धाकड को शहर की सफाई के कार्य मे कोई भी लापरवाही नही होने के निर्देश दिए है।

इस की क्रम में नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ इशांक धाकड ने शहर के साफ सफाई को लेकर सजग दिखे। बार बार पार्षद शहर की सफाई को लेकर आवाज उठा रहे थे। हाल ही मे दशहरे पर प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर की साफ सफाई को लेकर सीएमओ पर कड़े शब्दों का प्रहार किया था।

सीएमओ इशांक धाकड ने नगर पालिका शिवपुरी की सफाई सेना के दरोगाओं को बुलाकर मीटिंग ली। आखिर क्या वजह है कि शहर में साफ सफाई नहीं हो पा रही है जबकि हमारे नगर पालिका कुल 1050 कर्मचारी अधिकारियों में से 494 यानी लगभग 50% तो स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारी हैं फिर भी साफ सफाई के लिए शहर के नागरिक तरस रहे हैं जनप्रतिनिधि नगर पालिका की नरक पालिका संबोधित कर रहे हैं।

सीएमओ इशांक धाकड़ ने दरोगाओ से इसकी मुख्य वजह जानी और सफाई दरोगाओ की रिपोर्ट पर सफाई सेना की सर्जरी कर दी। इस सर्जरी में 19 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। इन सभी अस्थाई कर्मचारियों पर आरोप है कि यह यह कर्मचारी बिना किसी सूचना के कई महीनों से अपने काम पर नहीं आ रहे थे। इस कारण इन अस्थाई कर्मचारी  श्रीमती लीला, श्रीमती गुड्डी ,श्रीमती रेखा, श्रीमती मुन्नी, श्रीमती ललीता, श्री महेन्द्र खरे, श्री गणेश खरे, श्री रोहित, श्रीमती गुड्डी, श्रीमती विमला, श्री सुरेन्द्र, श्री साजन, श्री सौरभ, श्री संजय, श्री आकाश, श्रीमती रीना, श्री मनीष और  श्रीमती कृष्णा की सेवा समाप्त कर दी है।

इसी प्रकार नगर पालिका के स्थाई कर्मचारी सोनू पुत्र राकेश,बंटी पुत्र कैलाश,रामसेवक पुत्र श्री राम,अनीता पुत्र श्री विनोद,मंगल पुत्र शंकर, संतराम पुत्र नत्था,बाबूलाल पुत्र राम फूल,राजेश पुत्र घनश्याम और संजय को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें पांच कर्मचारियों कार्यालय को अटैच कर दिया। सीएमओ का कहना है कि यह सभी कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं होकर काम नहीं कर रहे थे इस कारण इनको सस्पेंड किया है। सीएमओ की इस सर्जरी से अब शिवपुरी की नगर पालिका की सफाई कर्मचारियों में हड़कंप है।