SHIVPURI NEWS - अश्लील वीडियो की दम पर पर्सनल रूम मे ले जाने का दबाव, नाबालिग ने जहर गटक लिया

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में निवास करने वाली एक नाबालिग किशोरी ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग को अश्लील वीडियो की दम पर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा था। उसे पर्सनल कमरे मे आने का प्रेशर बनाया जा रहा था। इसलिए इस प्रताडना से तंग होकर नाबालिग ने किशोरी ने जहर खा लिया। नाबालिग को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस नगर में निवास करने वाली एक 15 साल की नाबालिग को कोलारस नगर के संत फार्म कॉलोनी में निवास करने वाला नीरज जाटव लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। नीरज जाटव ने उसे कोलारस के संस्कार कैफे मे बुलाया और पैसो की डिमांड की थी। वही मीडिया को दिए बयान मे बताया कि वह उसे पर्सनल रूम में ले जाने की डिमांड भी कर रहा था।

नाबालिग इससे पूर्व नीरज जाटव को 25 हजार रुपए दे चुकी थी,लेकिन वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। अब वह उसे रूम पर ले जाने का दबाव बना रहा था। नीरज की बात नहीं मानने पर वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। नाबालिग लगातार प्रेशर बनाने के कारण उसने बुधवार की देर रात 11 बजे घर पर ही जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया।

जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल कोलारस अस्पताल ले गए जहां उसे ऑक्सीजन की सर्पोट पर रखा गया। लगातार उसकी हालत खराब होने के कारण और एंबुलेंस के लेट होने पर कोलारस थाना प्रभारी अपने वाहन से शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर आए। बताया जा रहा है कि नाबालिग अभी भी खतरे में है। इस मामले की जांच कर रहीं एसआई सावित्री लकड़ा ने बताया कि छात्रा के डिस्चार्ज होने के बाद वह परिजनों के साथ कोलारस थाना पहुंचेगी। उसके बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।