SHIVPURI NEWS - सिंधिया ने प्रतिनिधियों के साथ शहर के विकास को लेकर अहम बैठक,पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी जिले के समग्र विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्थानीय विधायक देवेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सभी प्रतिनिधियों के सुझाव लिए गए और सर्वसम्मति से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में शहर की सुंदरता और यातायात को ध्यान में रखते हुए थीम रोड ब्यूटीफिकेशन तथा सर्कुलर रोड चौड़ीकरण परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। सिंधिया ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि शिवपुरी शहर का स्वरूप भी आधुनिक और आकर्षक बनेगा। उन्होंने इन परियोजनाओं को शहर के विकास के लिए अत्यंत अहम प्रोजेक्ट बताते हुए संबंधित पदाधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में शिवपुरी के प्रमुख जलाशयों और तालाबों जैसे जादव सागर, भुजरिया, मनीयर और पुराना मनियर तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और शहर का प्राकृतिक सौंदर्य भी निखरेगा। साथ ही बैठक में शहर में हरित वातावरण और नागरिकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए कई नए पार्क विकसित करने और पुराने पार्कों के नवीनीकरण पर सहमति बनी। इन परियोजनाओं से शहरवासियों को बेहतर हरित और मनोरंजन स्थल उपलब्ध होंगे।

प्रमुख मार्गों पर होगा चौड़ीकरण
बैठक में सड़क सुरक्षा और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए हॉकर जोन और ऑटो स्टैंड को निर्धारित स्थानों पर विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शहर के एमएम अस्पताल चौराहा, ग्वालियर बायपास, गुना चौराहा, नीलगर चौराहा, रोटरी क्लब चौराहा, माधव चौराहा और अन्य प्रमुख मार्ग पर चौड़ीकरण और सुधार कार्य किए जाएंगे। सिंधिया ने शिवपुरी की पहचान को सुदृढ़ करने वाले स्वागत द्वार कार्य की भी समीक्षा की। यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देंगे बल्कि शहर की सांस्कृतिक छवि को भी और मजबूत करेंगे। इसके अलावा गांधी पार्क में स्विमिंग पूल के निर्माण और ट्रांसपोर्ट नगर के विकास कार्यों पर भी गहन चर्चा हुई।

नागरिकों को शीघ्र लाभ दिलाने का निर्देश
बैठक में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का काम समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि शिवपुरी के विकास कार्य जल्द से जल्द धरातल पर दिखें और जनता को सीधे लाभ पहुंचाएं। यह बैठक शिवपुरी जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ठोस कदम है और इससे शहर के बुनियादी ढांचे, सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं को नई गति मिलेगी।