SHIVPURI NEWS - व्यापारी और यादव समाज हुआ आमने सामने,पलायन की ओर कारोबारी यह बोले रावत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा में आने वाले बदरवास नगर में व्यापारी और यादव समाज आमने सामने आ गया है। मामला है शुक्रवार की रोज बदरवास कस्बे के व्यापारी पर हमला कर उसके साथ लूटपाट करने का। पुलिस ने लूट की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया,इससे नाराज होकर आज बदरवास में व्यापारियो ने दुकान बंद कर रैली निकाली,वही थाना परिसर में धरना शुरू किया। व्यापारियों के विरोध के साथ ही यादव समाज ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। आज बदरवास की स्थिति तनावपूर्ण थी।

पहले आप समझे इस मामले को
बताया जा रहा है कि व्यापारी गिर्राज गोयल के 70 वर्षीय पिता गुरुवार को बदरवास थाने के सामने से पैदल जा रहे थे, ऋषि यादव अपनी स्कूटी से जा रहा था ऋषि यादव की स्कूटी व्यापारी के पिता से टकरा गई यहां दोनों में बहस हुई और मामलरा शांत हो गया। इसके बाद ऋषि यादव व्यापारी गिर्राज की दुकान पर अपने साथियों सहित आया और बहस करने लगा किसी तरह अन्य लोगों और व्यापारियो ने मिलकर इस बहस को शांत कराया।

यादव बंधुओं ने व्यापारी की मारपीट कर दी
गिर्राज गोयल स्कूटी से गोदाम से दुकान जा रहे थे। रास्ते में सडबूड निवासी ऋषि यादव अपने साथियों के साथ आया ओर गिर्राज गोयल को गाली देने लगा गिर्राज ने गाली देने से रोको तो ऋषि और उसके साथियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और लात-घूसों से मारपीट की। इसी दौरान उनकी सोने की चैन छीन ली गई और जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई।

पुलिस ने गिर्राज की रिपोर्ट पर ऋषि यादव, अजय यादव और एक अन्य पर केवल मारपीट की मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। व्यापारी वर्ग का कहना है कि हमला करने वालों की संख्या ज्यादा थी और वारदात लूट की श्रेणी में आती है। लेकिन पुलिस ने इसे सही तरह से दर्ज नहीं किया।

व्यापारियों ने धरना दिया, आश्वासन के बाद हटे
इसी बात से गुस्साए व्यापारी शुक्रवार शाम 7 बजे से थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने थाना प्रभारी विकास यादव को हटाने की मांग भी की। यह धरना करीब 5 घंटे चला और रात 12 बजे खत्म हुआ। देर रात एसडीओपी संजय मिश्रा पहुंचे और व्यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।


शनिवार को बदरवास बंद,आमने सामने आ गए
शनिवार को इस मामले का विरोध बदरवास के सभी व्यापारियो ने किया और बदरवास पूरी तरह बंद रहा। बताया जा रहा है,व्यापारियो की मांग थी कि इस घटनाक्रम में लूट की धारा और दर्ज की जाए। व्यापारियों ने रैली निकालकर बदरवास थाना प्रभारी को शिवपुरी एसपी के नाम से ज्ञापन सौंपा,व्यापारियों के समर्थन में कोलारस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी,पूर्व जिला पंचायत जिनेन्द्र जैन गोटू,भाजपा नेता यशपाल सिंह रावत,अजित जैन बदरवास पहुंचे थे। व्यापारी जब थाने में ज्ञापन दे रहे थे उसी समय यादव समाज के लोग भी व्यापारियों के विरोध में थाने के सामने एकत्रित हो गए।

बताया जा रहा है कि दोनों ओर से स्थिति तनावपूर्ण थी। यादव पक्ष के लोगों का कहना था कि व्यापारियों ने यादव समाज को गाली दी है इसलिए उन पर भी मामला दर्ज किया गया। आमने सामने से तनातनी इस स्थिति में हो गई थी कि बदरवास थाना पुलिस को थाने का गेट बंद करना पडा। हालांकि इस स्थिति को संभालने में कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा सफल हुए,लेकिन एक समय ऐसा दृश्य उत्पन्न हो गया था कि भीड़ की शक्ल में एक भी व्यक्ति का गलत कदम आज बदरवास में कुछ बडे अप्रिय घटना चक्र में धकेल सकता है।

बदरवास से होगा व्यापारियों का पलायन
भाजपा नेता यशपाल रावत का कहना है कि आज जब व्यापारी थाने में ज्ञापन दे रहे थे उसी समय यादव समाज के लोग भीड़ के रूप में बदरवास थाने के सामने खडे हो गए थे और गालियाँ दे रहे थे,और व्यापारियों को उकसा रहे थे। आज बदरवा में कुछ भी हो सकता था। बदरवास में अब व्यापारी भयभीत है एक व्यापारी के साथ मारपीट की गई,पुलिस ने दबाव में आकर सख्त कदम नहीं उठाया इसी का परिणाम आज का घटनाक्रम है। अब व्यापारियों मे भय का माहौल है यही स्थिति रही तो आने वाले समय में बदरवास के बडे व्यापारी पलायन कर सकते है।

अपराधी किसी जाति का नही होता है
इस घटनाक्रम में व्यापारियों के साथ ज्ञापन में शामिल होने गए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन गोटू का कहना है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है,व्यापारी के साथ अन्याय हुआ था और वह उसके समर्थन में वहां गए थे। बदरवास की स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण थी।
 
कोलारस यूपी बिहार हो गया है।
कोलारस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि वर्तमान समय में कोलारस की स्थिति यूपी बिहार जैसी हो गई। 2 साल पहले भी भाजपा की सरकार थी अब ऐसा क्या हो गया है कि स्थिति बदल गई है। सरकार भाजपा की,प्रभारी मंत्री भाजपा के और विधायक भाजपा के है। केवल विधायक ही बदले है और इससे पूरा का पूरा सिस्टम बदल गया हैं। कोलारस में लगातार मीडिया पर हमले हो रहे है। थानो की पुलिस बिना विधायक की एनओसी के एफआईआर दर्ज नहीं करती है और आज बदरवास की स्थिति तनावपूर्ण थी कुछ भी हो सकता था।