SHIVPURI NEWS - पटवारी संघ के अध्यक्ष और पोहरी तहसील मे पदस्थ बाबू के बीच तकरार वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में पदस्थ बाबू और पटवारी संघ के अध्यक्ष के बीच तकरार की घटना सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह घटना उस समय हुई जब पटवारी दुल्हारा रामदीन भगोरिया ने तहसील के बाबू से अपने 4% टीए डीए के चार महीने के बिल के बारे में पूछा था। पटवारी ने बाबू से सवाल किया कि उनके बिल का क्या हुआ और वह कब तक लगाए जाएंगे।

इस पर बाबू ने पटवारी को जवाब देते हुए कहा, "तुम ऐसे क्यों चढ़ रहे हो? मैंने नाजिर शाखा में रावत बाबू को बिल दे दिए हैं।" जब पटवारी ने बाबू से और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बिल और आवेदन की कॉपी मांगी, तो बाबू ने गुस्से में आकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया और पटवारी को अपमानित किया।

इस घटनाक्रम ने तहसील में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। घटना के बाद पटवारी ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की चेतावनी दी है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल गया है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

यह घटना प्रशासनिक आचार-व्यवहार और कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों पर सवाल उठाती है।