SHIVPURI NEWS - रूपेपुर मे आकाश से गिरी मौत, चारा काट रहे मॉ बेटे की मौके पर ही तोडा दम

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में आने वाले रूपेपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम देर शाम अचानक तेज आंधी और बारिश के साथ आकाशीय गाज गिर गई। आकाशीय गाज की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम रूपेपुर निवासी श्यामकुमारी पत्नी अमर सिंह लोधी उम्र 45 साल अपने बेटे राहुल लोधी उम्र 19 साल व बेटी बेना लोधी उम्र 18 साल के साथ मवेशियों के लिए चारा काटने खेत पर गई हुई थी। जब तीनों लोग चारा काट रहे थे, इसी दौरान शाम करीब सात बजे अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरी।

आकाश से गिरी बिजली की चपेट में आने के कारण श्यामकुमारी लोधी और उसके बेटे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेना गंभीर रूप से झुलस गई। आसपास के खेतों पर मौजूद लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की सूचना उनके स्वजनों को दी और सभी को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बेना को गंभीर हालत में उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।