SHIVPURI NEWS - बच्चों से भरी स्कूली वैन खाई में जा गिरी, ड्राइवर शराब के नशे में था

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक स्कूली वैन खाई में गिर गई। जिसमें 5 से 6 बच्चे सवार थे,वहीं यह घटना पहाड़ा खुर्द गांव में हुई।  बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद अपने गांव लौट रहे थे। ड्राइवर ने पहले वैन को सड़क से नीचे उतारा। कुछ दूर जाने के बाद वाहन खाई में जा गिरा। वाहन की रफ्तार कम होने से बच्चों को कोई चोट नहीं आई।

ग्रामीणों देख बच्चों को वैन से बाहर निकाला
वहीं ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला। उन्होंने क्षतिग्रस्त वैन को भी खाई से बाहर निकाला। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन को अपने साथ ले गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई। इधर, हादसे के बाद स्कूल संचालक ने ड्राइवर को हटा दिया।