SHIVPURI NEWS - किशोरी की हत्या कर लाश का पेट्रोल डालकर फूंका है, हत्या का मामला दर्ज

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में एक अधजली लाश मिली है। हालांकि लाश की पहचान नहीं हुई है,लेकिन अधजली लाश किसी किशोरी की हैं उसकी हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की है,जिससे उसकी पहचान छुपाई जा सके। पुलिस ने अधजला शव बरामद कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। अब पुलिस का प्रथम टास्क इस मामले में इस अधजली किशोरी की पहचान को पकडना है,क्योंकि आसपास के किसी थाने या क्षेत्र में किसी किशोरी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं है।

जानकारी के मुताबिक ढला गांव में नहर के पास सिरसौद-चंदेरी रोड किनारे अध जली हालत में अज्ञात शव पड़ा मिला। शव मिलने से दहशत फैल गई। भौंती थाना टीआई मनोज राजपूत ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे सूचना मिली। शव बरामद कर लिया है। लाश लड़की की निकली है, जिसकी उम्र 16 साल के आसपास आंकी जा रही है। लेकिन मृतिका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शिनाख्ती के लिए अन्य थानों में अवगत कराया है

अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू कर दी है। किशोरी का अधजला शव औंधे मुंह हालत में पड़ा था। बायां हाथ-पैर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया था। जबकि दाहिना हाथ-पैर बचा हुआ है। चेहरा और चेस्ट बच गया। देखकर लगता है कि ईंधन डालकर जलाया हो।

अधजली हालत में सड़क किनारे से लड़की का शव बरामद किया है। मृतिका की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया है। शिनाख्ती के के। लिए आसपास क्षेत्र व थानों में अवगत कराया है। फिलहाल अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
प्रशांत शर्मा, एसडीओपी, पुलिस अनुविभाग पिछोर