शिवपुरी। किसी भी अपराध को ट्रेस करने में पुलिस की सबसे अधिक मदद कैमरे करते है,सुरक्षा और निगरानी के लिए कैमरे लगवाना अब आवश्यक है,इसी आवश्यकता को समझते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने भी मप्र के सभी जिलों के मुख्य स्थानों पर कैमरे लगाए है,लेकिन शिवपुरी की 198 तीसरा नेत्र बंद है वह भी पिछले 20 दिनो से इस कारण पुलिस के क्राइम अनट्रेस की स्थिति में हे। कैमरो की मदद से चोरी,लूट और कई प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गर्दन नाप लेती है लेकिन शिवपुरी के चारो दिशाओं के प्रवेश द्वार सहित मुख्य चौराहे पर लगे पुलिस विभाग के सरकारी कैमरे पिछले 20 दिनों से बंद है यह पीएचक्यू स्तर से चालू होंगे, स्थानीय स्तर पर पुलिस विभाग के हाथ बंधे होने के कारण यह कब शुरू होगें और शहर की गतिविधि को अपनी नजर में कैद करेंगे यह करना अभी फिलहाल मुश्किल हैं।
शिवपुरी शहर मे आपकी सुरक्षा और पुलिस की मदद करते हैं 198 सीसीटीवी कैमरे
जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर शहर भर में 198 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। यह कैमरे अच्छी क्वालिटी के होकर दूर से ही किसी का भी साफ फुटेज कैद कर लेते हैं। इन कैमरों की मदद से पुलिस कई मामलों को ट्रेस भी कर चुकी हैं और कुछ ऐसे मामले हुए हैं, जिनमें कोई यात्री या सवारी ऑटो या अन्य किसी दूसरे वाहन में अपना कीमती सामान छोड़ जाता है तो इन कैमरों की मदद से ही संबंधित वाहन की पहचान भी आसानी से हो जाती है
और वह सामान संबंधित को वापस मिल जाता है। ऐसे कई मामलें हुए है, जिनमें इन कैमरों की मदद से लाखों रुपए का माल संबंधित व्यक्ति को मिला है। अब इन कैमरों के बंद होने से न केवल लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, वहीं कहीं न कहीं पुलिस भी असहाय हो गई है।
नवरात्रि का उत्सव शुरू,शाम को बाजार में भीड
वर्तमान समय में शारदीय नवरात्र शुरू हो चुकी है,ऐसे में बाजारो में महिलाओं की भीड अत्यधिक रहती है। शहर के कई स्थानों पर माता के पंडाल लगें है जिसमें महिलाओं की भीड अत्यधिक रहती है। वही माता के मंदिरों के मुख्य मार्गो सहित बाजार में भी भीड़ अत्यधिक होती है। नवरात्रि के बाद दशहरा,करवा चौथ और दीपावली आने वाली है बाजार में प्रतिदिन भीड़ की संख्या बढ़ती जाएगी,ऐसे में पुलिस की तीसरा नेत्र बंद होने के कारण क्राईम बढ सकता है। भीड भाड जैसे स्थानों पर महिलाओं की चैन स्नेचिंग होने का खतरा अधिक रहता है।
अगर समय रहते यह कैमरे चालू नहीं हुए तो कोई भी घटना होने पर पुलिस बहुत कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाएगी। अभी तो पुलिस इन कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंच जाती है, लेकिन अब पुलिस भी केवल कैमरों के चालू होने का इंतजार कर रही है। पिछले 15 दिनो में शहर में कई चोरी से लेकर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। इनमें से किसी में पुलिस को कोई फुटेज न मिलने से मामले अनट्रेस हैं और पुलिस को आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पा रहा। बड़ी बात यह है कि यह कैमरे सही कब होंगे, यह भी किसी को पता नहीं है।
कंपनी बीस दिन में नहीं जमा पाई अपना पूरा सेटअप
बताया जा रहा है कि शहर में जो भी कैमरे लगे है, उनकी मरम्मत से लेकर इनको नियमित रूप से चालू रखने का काम किसी प्राइवेट कंपनी को पीएचक्यू द्वारा दिया जाता है। ऐसे में 20 दिन पहले यह काम किसी दूसरी कंपनी को दिया गया है और उस कंपनी ने अभी तक अपना पूरा सेटअप नहीं जमा पाया। इस फेर में अकेले शिवपुरी नहीं बल्कि प्रदेश के कई ऐसे जिले है जहां पर सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है। अब कंपनी कब अपने सॉफ्टवेयर से इन बंद कैमरों को चालू करेगी, यह किसी को पता नही है। जबकि शिवपुरी स्तर से अधिकारी पीएचक्यू में इस संबंध में कई बार पत्राचार कर चुके हैं। स्थानीय स्तर से कैमरों को चालू करने में कोई बात होती तो हम उसको देख लेते, लेकिन यह समस्या भोपाल स्तर से है। हम वरिष्ठ कार्यालय को इस संबंध में अवगत करा चुके है। कैमरे बंद होने की समस्या अकेले शिवपुरी में नहीं बल्कि अन्य 25 जिलों में भी है। कंपनी बदलने के कारण ऐसा हुआ है।
अमन सिंह राठौड़, एसपी, शिवपुरी
शिवपुरी शहर मे आपकी सुरक्षा और पुलिस की मदद करते हैं 198 सीसीटीवी कैमरे
जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर शहर भर में 198 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। यह कैमरे अच्छी क्वालिटी के होकर दूर से ही किसी का भी साफ फुटेज कैद कर लेते हैं। इन कैमरों की मदद से पुलिस कई मामलों को ट्रेस भी कर चुकी हैं और कुछ ऐसे मामले हुए हैं, जिनमें कोई यात्री या सवारी ऑटो या अन्य किसी दूसरे वाहन में अपना कीमती सामान छोड़ जाता है तो इन कैमरों की मदद से ही संबंधित वाहन की पहचान भी आसानी से हो जाती है
और वह सामान संबंधित को वापस मिल जाता है। ऐसे कई मामलें हुए है, जिनमें इन कैमरों की मदद से लाखों रुपए का माल संबंधित व्यक्ति को मिला है। अब इन कैमरों के बंद होने से न केवल लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, वहीं कहीं न कहीं पुलिस भी असहाय हो गई है।
नवरात्रि का उत्सव शुरू,शाम को बाजार में भीड
वर्तमान समय में शारदीय नवरात्र शुरू हो चुकी है,ऐसे में बाजारो में महिलाओं की भीड अत्यधिक रहती है। शहर के कई स्थानों पर माता के पंडाल लगें है जिसमें महिलाओं की भीड अत्यधिक रहती है। वही माता के मंदिरों के मुख्य मार्गो सहित बाजार में भी भीड़ अत्यधिक होती है। नवरात्रि के बाद दशहरा,करवा चौथ और दीपावली आने वाली है बाजार में प्रतिदिन भीड़ की संख्या बढ़ती जाएगी,ऐसे में पुलिस की तीसरा नेत्र बंद होने के कारण क्राईम बढ सकता है। भीड भाड जैसे स्थानों पर महिलाओं की चैन स्नेचिंग होने का खतरा अधिक रहता है।
अगर समय रहते यह कैमरे चालू नहीं हुए तो कोई भी घटना होने पर पुलिस बहुत कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाएगी। अभी तो पुलिस इन कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंच जाती है, लेकिन अब पुलिस भी केवल कैमरों के चालू होने का इंतजार कर रही है। पिछले 15 दिनो में शहर में कई चोरी से लेकर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। इनमें से किसी में पुलिस को कोई फुटेज न मिलने से मामले अनट्रेस हैं और पुलिस को आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पा रहा। बड़ी बात यह है कि यह कैमरे सही कब होंगे, यह भी किसी को पता नहीं है।
कंपनी बीस दिन में नहीं जमा पाई अपना पूरा सेटअप
बताया जा रहा है कि शहर में जो भी कैमरे लगे है, उनकी मरम्मत से लेकर इनको नियमित रूप से चालू रखने का काम किसी प्राइवेट कंपनी को पीएचक्यू द्वारा दिया जाता है। ऐसे में 20 दिन पहले यह काम किसी दूसरी कंपनी को दिया गया है और उस कंपनी ने अभी तक अपना पूरा सेटअप नहीं जमा पाया। इस फेर में अकेले शिवपुरी नहीं बल्कि प्रदेश के कई ऐसे जिले है जहां पर सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है। अब कंपनी कब अपने सॉफ्टवेयर से इन बंद कैमरों को चालू करेगी, यह किसी को पता नही है। जबकि शिवपुरी स्तर से अधिकारी पीएचक्यू में इस संबंध में कई बार पत्राचार कर चुके हैं। स्थानीय स्तर से कैमरों को चालू करने में कोई बात होती तो हम उसको देख लेते, लेकिन यह समस्या भोपाल स्तर से है। हम वरिष्ठ कार्यालय को इस संबंध में अवगत करा चुके है। कैमरे बंद होने की समस्या अकेले शिवपुरी में नहीं बल्कि अन्य 25 जिलों में भी है। कंपनी बदलने के कारण ऐसा हुआ है।
अमन सिंह राठौड़, एसपी, शिवपुरी