पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर नगर के मीरा कॉलेज तिराहे पर एक तेज रफ्तार बस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी गंभीर हालत में झांसी ले जाते समय मौत हो गई। मृतक आदित्य साहू उम्र 19 साल ग्राम गोचोनी का निवासी था और अपनी मोबाइल की दुकान पर स्कूटी से पिछोर आ रहा था। उसके बड़े भाई अमित साहू के अनुसार, बस (क्रमांक यूपी 93 एटी 9898) के चालक ने टक्कर मारी। हादसे के बाद आदित्य को पिछोर अस्पताल से झांसी रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संचालक नशे की हालत में था।