SHIVPURI NEWS - सांपरारा के तालाब में मिली अज्ञात लाश, जेब में मिले दारू के क्वार्टर

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के सांपरारा गांव के तालाब में 50 साल के लगभग अधेड़ की लाश मिली है। ग्रामीणों ने जब तालाब किनारे आज सुबह बुधवार को पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पानी में तैरती हुई लाश को बाहर निकाला और शव को पीएम के लिए पहुंचाया।

थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि मृतक मछली पकड़ने तालाब पर आया था। उसकी जेब से शराब का क्वार्टर भी बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक नशे की हालत में तालाब में डूब गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाया है और युवक की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।