पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी नगर में आज शुक्रवार को दिनदहाड़े धारदार हथियारो से पोहरी के पत्रकार पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमला जमानत पर जेल से बाहर आए थे। पत्रकार ने बछडे वाला मामला उठाया था,इसी मामले ने तूल पकडा था और पोहरी पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश कर दिया था। न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया था। आरोपी जमानत पर बाहर आते ही बछडे वाले मामले का उठाने वाले पत्रकार को भरे बाजार में धारदार हथियारो से हमला कर दिया। इस घटना के बाद पोहरी में बाजार बंद हो गया और तनाव की स्थिति हो गई।
गंभीर रूप से घायल पत्रकार को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खबर पर चलने से पहले पढ़ें पुराना घटनाक्रम
बीते 11 सितंबर को नगर परिषद पोहरी क्षेत्र में गौमाता के बछड़े को दुकान के सामने बैठने की बात पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। बताया जाता है कि आबिद खान उर्फ छम्मू खान और उसका भाई जावेद खान पिता पप्पू खान निवासी पौहरी ने आपा खोते हुए पौहरी नया गांव निवासी पवन धाकड़ और हरिओम धाकड़ दोनों भाइयों पर तलवार से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल पवन धाकड़ ने अपने बयान में बताया कि – "हम लोग दुकान पर बैठे थे तभी आबिद खान और जाविद खान आए। दुकान के सामने गौ माता का बछड़ा बैठा था, इसी बात को लेकर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने तलवार से हमला कर दिया जिससे हम गंभीर रूप से घायल हो गए। हम लोगों की जान बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े, नहीं तो वह जान से मार देते।"पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए पोहरी नगर में उनका जुलूस भी निकाला था उसके बाद जेल भेज दिया था। इस मामले को पोहरी के पत्रकार देवीसिंह जादौन ने प्रमुखता से उठाया था।
आज यह हुआ पोहरी में
आज सुबह 10 बजे पत्रकार देवी सिंह जादौन बाइक से अपने घर से ऑफिस के लिए निकले थे जैसे ही पत्रकार की बाइक बीओ ऑफिस के सामने पहुंची जैसे ही कार में बाइक ने टक्कर मार दी,जिससे पत्रकार देवीसिंह गाडी से नीचे गिर गए। इस कार से उतरे जावेद खान, उसका भाई छम्मो खान पिता पप्पू खान, वैराड निवासी जाबिर खान, जालिम खान, बंटी खान,शहजाद खान उतरे और कट्टे से हवाई फायर किए और धारदार हथियारो से हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए पत्रकार समीप के एक घर में घुस गए। घर में मौजूद महिला सामने खड़ी हो गई, तब जाकर हमलावर पीछे हटे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी,इस घटना में पत्रकार को गंभीर चोटे आई,घायल देवी सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
भीड़ उमड़ी, बाजार बंद
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पोहरी थाने पर पहुंच गए। देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा भीड़ का रूप ले लिया। नगर के चौराहे बंद हो गए और व्यापारी संघ ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग पर अड़ गए।
प्रशासन हरकत में, भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को काबू में करने के लिए एडीएम शिवपुरी, एएसपी संजीव मुले, अपर कलेक्टर, सीएसपी, एसडीएम अनुपम शुक्ला, एसडीओपी, तहसीलदार व पोहरी टीआई नरेंद्र कुशवाह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने स्थिति शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच विधायक कैलाश कुशवाह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मांग के दबाव में अपर कलेक्टर व तहसील प्रशासन ने आरोपियों के मकान तोड़ने के लिए टीम गठित करने का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि बछड़े के विवाद में जेल गए आविद खान और जावेद खान सोमवार हो जेल से जमानत पर बहार आए है। उसके बाद एक पोस्ट डाली और इस पोस्ट में देवी सिंह ने कमेंट किया था। इस हमले की वजह पोस्ट पर किया गया कमेंट भी बताया जा रहा है।
आरोपी व धाराएँ
हमले में शामिल आरोपियों में जावेद खान, उसका भाई छम्मो खान पिता पप्पू खान, वैराड निवासी जाबिर खान, जालिम खान, बंटी खान, शहजाद खान व अन्य अज्ञात शामिल हैं।पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 118(1), 126(2), 191(2), 191(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
गंभीर रूप से घायल पत्रकार को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खबर पर चलने से पहले पढ़ें पुराना घटनाक्रम
बीते 11 सितंबर को नगर परिषद पोहरी क्षेत्र में गौमाता के बछड़े को दुकान के सामने बैठने की बात पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। बताया जाता है कि आबिद खान उर्फ छम्मू खान और उसका भाई जावेद खान पिता पप्पू खान निवासी पौहरी ने आपा खोते हुए पौहरी नया गांव निवासी पवन धाकड़ और हरिओम धाकड़ दोनों भाइयों पर तलवार से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल पवन धाकड़ ने अपने बयान में बताया कि – "हम लोग दुकान पर बैठे थे तभी आबिद खान और जाविद खान आए। दुकान के सामने गौ माता का बछड़ा बैठा था, इसी बात को लेकर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने तलवार से हमला कर दिया जिससे हम गंभीर रूप से घायल हो गए। हम लोगों की जान बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े, नहीं तो वह जान से मार देते।"पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए पोहरी नगर में उनका जुलूस भी निकाला था उसके बाद जेल भेज दिया था। इस मामले को पोहरी के पत्रकार देवीसिंह जादौन ने प्रमुखता से उठाया था।
आज यह हुआ पोहरी में
आज सुबह 10 बजे पत्रकार देवी सिंह जादौन बाइक से अपने घर से ऑफिस के लिए निकले थे जैसे ही पत्रकार की बाइक बीओ ऑफिस के सामने पहुंची जैसे ही कार में बाइक ने टक्कर मार दी,जिससे पत्रकार देवीसिंह गाडी से नीचे गिर गए। इस कार से उतरे जावेद खान, उसका भाई छम्मो खान पिता पप्पू खान, वैराड निवासी जाबिर खान, जालिम खान, बंटी खान,शहजाद खान उतरे और कट्टे से हवाई फायर किए और धारदार हथियारो से हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए पत्रकार समीप के एक घर में घुस गए। घर में मौजूद महिला सामने खड़ी हो गई, तब जाकर हमलावर पीछे हटे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी,इस घटना में पत्रकार को गंभीर चोटे आई,घायल देवी सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
भीड़ उमड़ी, बाजार बंद
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पोहरी थाने पर पहुंच गए। देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा भीड़ का रूप ले लिया। नगर के चौराहे बंद हो गए और व्यापारी संघ ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग पर अड़ गए।
प्रशासन हरकत में, भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को काबू में करने के लिए एडीएम शिवपुरी, एएसपी संजीव मुले, अपर कलेक्टर, सीएसपी, एसडीएम अनुपम शुक्ला, एसडीओपी, तहसीलदार व पोहरी टीआई नरेंद्र कुशवाह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने स्थिति शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच विधायक कैलाश कुशवाह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मांग के दबाव में अपर कलेक्टर व तहसील प्रशासन ने आरोपियों के मकान तोड़ने के लिए टीम गठित करने का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि बछड़े के विवाद में जेल गए आविद खान और जावेद खान सोमवार हो जेल से जमानत पर बहार आए है। उसके बाद एक पोस्ट डाली और इस पोस्ट में देवी सिंह ने कमेंट किया था। इस हमले की वजह पोस्ट पर किया गया कमेंट भी बताया जा रहा है।
आरोपी व धाराएँ
हमले में शामिल आरोपियों में जावेद खान, उसका भाई छम्मो खान पिता पप्पू खान, वैराड निवासी जाबिर खान, जालिम खान, बंटी खान, शहजाद खान व अन्य अज्ञात शामिल हैं।पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 118(1), 126(2), 191(2), 191(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।