शिवपुरी। शिवपुरी शहर के मनियर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों पर हमला कर दिया तथा तीनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं बताया जा रहा हैं कि युवक को जुआ-सट्टे की लत हैं और उनसे गुस्से में अपनी पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया,जिसके बाद पति ने मोबाइल सही कराने के लिए पत्नी से पैसे मांगे,पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आये बेटी—बेटे के साथ भी आरोपी ने मारपीट कर दी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनियर निवासी उषा राठौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति दिनेश को जुआ-सट्टे की लत है। कुछ महीने पहले उषा के पिता ने अपनी जमीन बेची थी और उसमें से कुछ पैसे उषा को दिए थे। दिनेश को इसकी जानकारी मिल गई थी। उषा का कहना है कि दिनेश ने जुए में करीब 60 हजार रुपए गंवा दिए थे, जिसे बाद में सास के कहने पर चुका दिया गया था। गुरुवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और दिनेश ने गुस्से में उषा का मोबाइल तोड़ दिया था।
मारपीट कर फरार हुआ पति
बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को दिनेश ने नया मोबाइल खरीदने के लिए उषा से फिर पैसों की मांग की। जब उषा ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दिनेश ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मां को बचाने के लिए जब बेटा और बेटी बीच में आए, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे तीनों घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मनियर निवासी उषा राठौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति दिनेश को जुआ-सट्टे की लत है। कुछ महीने पहले उषा के पिता ने अपनी जमीन बेची थी और उसमें से कुछ पैसे उषा को दिए थे। दिनेश को इसकी जानकारी मिल गई थी। उषा का कहना है कि दिनेश ने जुए में करीब 60 हजार रुपए गंवा दिए थे, जिसे बाद में सास के कहने पर चुका दिया गया था। गुरुवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और दिनेश ने गुस्से में उषा का मोबाइल तोड़ दिया था।
मारपीट कर फरार हुआ पति
बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को दिनेश ने नया मोबाइल खरीदने के लिए उषा से फिर पैसों की मांग की। जब उषा ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दिनेश ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मां को बचाने के लिए जब बेटा और बेटी बीच में आए, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे तीनों घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।