SHIVPURI NEWS - सांसद भारत सिंह कुशवाह को लिखा राजाबाई तोमर ने पत्र,पढिए क्यों लिखा

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत पोहरी की वार्ड क्रमांक 4 की महिला सदस्य राजा बाई तोमर ने ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह से अपने क्षेत्र में सड़कों और पुल निर्माण की मांग की है।

उन्होंने सांसद को लिखे पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत गोवर्धन से हर्रई तक 4 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क है,जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। उन्होंने ने बताया कि इस मार्ग पर एक हरिजन टोला बस्ती भी है,जिसकी जनसंख्या लगभग 800 है। गोवर्धन में हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल होने के कारण आसपास के आधा दर्जन गांवों के छात्र-छात्राओं को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने सांसद से टिटोरा नाले पर पुल निर्माण, सिलपरी से डेंडरी तक प्रधानमंत्री सड़क और गोवर्धन से हर्रई तक पक्की सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों से ग्रामीणों और छात्रों के आवागमन में सुधार होगा और क्षेत्र का विकास भी तेज होगा।उन्होंने सांसद से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है,ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके।