SHIVPURI NEWS - बैराड़ में पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने खाया जहर, मायके पक्ष ने लगाये आरोप

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नैहरगढा में विवाहिता द्वारा पारिवारिक कलह एवं मारपीट से तंग आकर जहर खा लिया जिसे परिजनों द्वारा ग्वालियर ले जाया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। वही विवाहिता के भाई एवं चाचा द्वारा ससुराल पक्ष पर रंजना की सास,ससुर,जेठ एवं ननद पर मारपीट करने एवं जहर खिलाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मृतक विवाहिता रंजना यादव की शादी 11 वर्ष पूर्व नेहरगढ़ा गांव के रामदयाल यादव के लड़के शिशुपाल यादव के साथ हुई थी जिससे उसके यहां दो लड़की एवं एक लड़का है। मृतका के भाई ग्राम हर्रई थाना गोवर्धन निवासी सुघर सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे रंजना के जेठ धर्मेंद्र यादव का फोन आया कि रंजना ने सल्फास गोली खाली है हम उसे ग्वालियर ले जा रहे हैं तुम लोग गोवर्धन आ जाओ मृतका के भाई एवं ससुराल जन ग्वालियर ले जा रहे थे तभी रास्ते में रंजना की मौत हो गई जिसे ग्वालियर में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। बैराड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर पीएम कराया गया है।

मायके पक्ष ने लगाया जहर खिलाने का आरोप—

रंजना के भाई शुगर सिंह चाचा सरदार यादव ने रंजना की ससुराल में रंजना की सास कौसा ससुर रामदयाल यादव जेठ धर्मेन्द्र एवं ननद पूजा पर परिवार के झगड़ों में पूर्व से ही मारपीट करने का आरोप लगाया है एवं घटना वाले दिन भी मारपीट कर जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में ले लिया है।