दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छितिपुर में अवैध रेत का कारोबार खुलेआम चल रहा है कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ छितिपुर में अवैध खनन करने वाले लोगों और रॉयल्टी की जगह फर्जी एक टोकन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिसको लेकर आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है जिसको लेकर स्थानीय जनों ने भय का माहौल बना हुआ सूत्रों की मानें तो शनिवार को टोकन वसूली करने वाले आधा दर्जन लोगों के इशारे पर मुरम उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर पर खनिज विभाग से कार्यवाही करा दी गई ट्रैक्टर चालक और टोकन करने वालों के बीच विवाद हो गया इसके बाद टोकन वसूली करने वाले आधा दर्जन लोग थाना पहुंचे।
टोकन वसूली करने वालों की कठपुतली बना प्रशासन
अगर रेत उत्खनन में अवैध वसूली करने वाले लोगों के बिना इशारे के खनिज विभाग व पुलिस कभी कार्यवाही नहीं करता कई बार तो टोकन वसूली करने वाले लोग भी टैक्टर छुड़ा कर थाना में लाकर खड़ा कर देते है उसके बाद प्रशासन कार्यवाही को अंजाम देकर वाही वाही लूटते नजर आते
अपराधी किस्म के लोग खुलेआम कर रहे वसूली
दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम छितिपुर से लेकर दिनारा के बीच रोजाना बिना नंबर की फॉर व्हीलर में एक दर्जन लोग हथियार लेकर खुलेआम वसूली करते लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता ओर इनका रिकॉर्ड देखा जाए तो ये सभी अपराधी किस्म लोग होते है
स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीण जल्द करेंगे विरोध
रेत के इस अवैध कारोबार को लेकर पूरे दिनारा क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है और जल्द क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को मीडिया के माध्यम से दी गई
रेत के अवैध खनन ओर टोकन वसूली को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत करा चुका हूँ लेकिन जल्द क्षेत्र की जनता एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी
अनारी लाल लोधी जिला पंचायत सदस्य दिनारा
जल्द हम अपनी टीम के साथ मिलकर एक आवेदन करैरा एसडीओपी महोदय को देकर कार्यवाही की मांग करेंगे और अगर सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में रेत उत्खनन और टोकन वसूली के खिलाफ आंदोलन करेंगे
संतोष सावला पूर्व अध्यक्ष मीडिया संघ दिनारा
इनका कहना हैं
दिनारा क्षेत्र में किस जगह अवैध रूप से रेत उत्खनन और टोकन वसूली चल रही है में आज ही दिखवाता हूँ कि टोकन वसूली करने वाले कौन लोग है जल्द कार्यवाही करेंगे।
डॉ आयुष जाखड़ आईपीएस एसडीओपी करैरा
टोकन वसूली करने वालों की कठपुतली बना प्रशासन
अगर रेत उत्खनन में अवैध वसूली करने वाले लोगों के बिना इशारे के खनिज विभाग व पुलिस कभी कार्यवाही नहीं करता कई बार तो टोकन वसूली करने वाले लोग भी टैक्टर छुड़ा कर थाना में लाकर खड़ा कर देते है उसके बाद प्रशासन कार्यवाही को अंजाम देकर वाही वाही लूटते नजर आते
अपराधी किस्म के लोग खुलेआम कर रहे वसूली
दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम छितिपुर से लेकर दिनारा के बीच रोजाना बिना नंबर की फॉर व्हीलर में एक दर्जन लोग हथियार लेकर खुलेआम वसूली करते लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता ओर इनका रिकॉर्ड देखा जाए तो ये सभी अपराधी किस्म लोग होते है
स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीण जल्द करेंगे विरोध
रेत के इस अवैध कारोबार को लेकर पूरे दिनारा क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है और जल्द क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को मीडिया के माध्यम से दी गई
रेत के अवैध खनन ओर टोकन वसूली को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत करा चुका हूँ लेकिन जल्द क्षेत्र की जनता एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी
अनारी लाल लोधी जिला पंचायत सदस्य दिनारा
जल्द हम अपनी टीम के साथ मिलकर एक आवेदन करैरा एसडीओपी महोदय को देकर कार्यवाही की मांग करेंगे और अगर सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में रेत उत्खनन और टोकन वसूली के खिलाफ आंदोलन करेंगे
संतोष सावला पूर्व अध्यक्ष मीडिया संघ दिनारा
इनका कहना हैं
दिनारा क्षेत्र में किस जगह अवैध रूप से रेत उत्खनन और टोकन वसूली चल रही है में आज ही दिखवाता हूँ कि टोकन वसूली करने वाले कौन लोग है जल्द कार्यवाही करेंगे।
डॉ आयुष जाखड़ आईपीएस एसडीओपी करैरा