शिवपुरी। शिवपुरी जिले में सर्वेयरों को देय राशि का भुगतान निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज तहसील कोलारस के 120 सर्वेयरों को 2,92,934 रूपए, नरवर के 52 सर्वेयरों को 2,73,078 रूपए, रन्नौद के 59 सर्वेयरों को 2,14,952 रूपए, खनियाधाना के 51 सर्वेयरों को 1,70,614 रूपए, पोहरी के 40 सर्वेयरों को 1,14,726 रूपए, करैरा के 94 सर्वेयरों को 3,77,422 रूपए तथा बदरवास के 60 सर्वेयरों को 2,05,014 रुपए की राशि का भुगतान किया गया है।
इस प्रकार आज कुल 476 सर्वेयरों को 16 लाख 49 हजार 34 रुपए की राशि का भुगतान जिला स्तर से पूर्ण कर दिया गया है। एक-दो दिन में यह राशि साइबर ट्रेजरी भोपाल से सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित हो जाएगी। शेष युवा सर्वेयरों का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी पिछोर तहसील के 263 सर्वेयरों को 9,44,606 रूपए एवं शिवपुरी तहसील के 60 सर्वेयरों को 1,99,234 रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
इस प्रकार आज कुल 476 सर्वेयरों को 16 लाख 49 हजार 34 रुपए की राशि का भुगतान जिला स्तर से पूर्ण कर दिया गया है। एक-दो दिन में यह राशि साइबर ट्रेजरी भोपाल से सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित हो जाएगी। शेष युवा सर्वेयरों का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी पिछोर तहसील के 263 सर्वेयरों को 9,44,606 रूपए एवं शिवपुरी तहसील के 60 सर्वेयरों को 1,99,234 रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।