SHIVPURI NEWS - आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया पर फिर आरोप, SDM को शिकायत, अंक गायब कर दिए पढिए मामला

Bhopal Samachar

पोहरी। पोहरी की ग्राम पंचायत चांदपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करने वाली आवेदिका ने भर्ती में भ्रष्टाचार और सांठगांठ के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार चांदपुर निवासी पूनम शर्मा आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पदस्थ हैं। पूनम ने आंगनबाड़ी केंद्र पर रिक्त पड़े कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। पूनम के अनुसार उसे सहायिका के रूप में दो वर्ष आठ माह काम करने के अनुभव के अतिरिक्त अंक दिए जाने थे, परंतु अधिकारियों ने साठगांठ कर उसे सिर्फ दो साल के अनुभव के अंक प्रदान किए हैं, ताकि रानू राठौर वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन सके।

बकौल पूनम उसने आवेदिका रानू राठौर के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसकी उसे कोई सूचना लिखित या मौखिक रूप से नहीं दी गई है। पूनम का कहना है कि उसे सुने बिना आखिर उसकी आपत्ति का निराकरण कैसे हो गया। पूनम के अनुसार उसे किसी माध्यम से पता चला है कि उसकी आपत्ति का निराकरण 22 सितंबर को कर दिया गया है।

इस पूरे मामले में जब महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादौन को फोन लगाया तो उन्होंने फोन ही अटेंड नहीं किया। आवेदिका पूनम शर्मा ने विभाग द्वारा आपत्ति पर सुनवाई की सूचना उसे नहीं दिए जाने की शिकायत एसडीएम पोहरी को दर्ज करवाई है।