SHIVPURI NEWS - स्कूल में जुआ खेल रहे शिक्षक सतीश रावत को किया सस्पेंड: वायरल वीडियो

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पोहरी विकासखंड के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हो गया। मामले की बीईओ से जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। डीईओ ने बुधवार को जांच प्रतिवेदन पर शिक्षक सतीश कुमार रावत को निलंबित कर बीईओ कार्यालय बदरवास अटैच कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पोहरी विकासखंड के प्राइमरी स्कूल सरजापुर में प्राथमिक शिक्षक सतीश कुमार रावत का ताश खेलते हुए वीडियो सामने आया था। विभाग ने बीईओ पोहरी के जांच कराई। जांच के दौरान स्पष्ट हो गया कि प्राथमिक शिक्षक सतीश कुमार रावत वीडियो में ताश खेल रहा है।

मामला मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 उपनियम (1) (2) व (3) के तहत कदाचरण की श्रेणी का पाया गया। इसलिए डीईओ विवेक श्रीवास्तव ने शिक्षक रावत को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) के नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया है। शिक्षक को बीईओ कार्यालय बदरवास अटैच किया है।