पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना सीमा में निवास करने वाली एक 28 साल की विवाहिता ने अपनी ससुरालियो पर गंभीर आरोप लगए हैं। विवाहिता का कहना है कि उसके पति के मृत्यु के बाद दूसरे युवक से मंदिर में शादी कर ली है। इस शादी के बाद उसके पूर्व ससुराली अब मोबाइल पर धमकी और अश्लील फोटो भेजकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।
ज्योति जाटव पुत्री बद्री जाटव आयु 28 वर्ष ने बताया कि उसकी शादी कृपाल जाटव निवासी रहुपुरा थाना सबलगढ़ जिला मुरैना के साथ 201 में हुई थी। इस शादी से ज्योति के यहां कोई बच्चा भी नहीं हुआ और शादी के 2 साल बाद उसके पति कृपाल की मौत हो गई। पति के मौत के बाद ज्योति अपने पिता बद्री जाटव के पास गांव छर्च आ गई और उनके साथ ही रही रही थी। इस बीच उसके ससुरालियों ने कोई संपर्क नहीं किया।
ज्योति का कहना है कि सुनील जाटव पुत्र शिवचरण जाटव आयु 25 वर्ष निवासी ग्राम हिनोतिया के संपर्क में आई और चार साल उसका अफेयर चला। ज्येाति ने बताया कि इस अफेयर के चलते दोनो के परिजनो के सहमति से हमने हनुमान मंदिर मे शादी की थी।
अब शादी के बाद वह उसकी ससुराल चली गई कुछ दिन बाद उसे पति सहित ससुराली परेशान करने लगे और दहेज में 5 लाख की मांग करने लगे। पति सुनील लगातार उसकी मारपीट करने लगा। सास कहती है कि तू यहां से भाग जा हम अपने लडके की दूसरी शादी करनी है। कुल मिलाकर ससुराली अब मेरे चरित्र पर उंगल उठाते है और सुनील अब दूसरी शादी करना चाहता है।
ससुरालियों की इस प्रताड़ना से तंग आकर मे अपने पिता के यहां छर्च आ गई अब मेरे पर जबरिया तलाक देने का प्रेशर बनाया जा रहा है। मेरे को ससुराल गंदे गंदे मैसेज भेज रहे है और अश्लील फोटो भी सेंड कर रहे है। इस मामले में पीडिता ने शिवपुरी एसपी से शिकायत दर्ज कराई है।
ज्योति जाटव पुत्री बद्री जाटव आयु 28 वर्ष ने बताया कि उसकी शादी कृपाल जाटव निवासी रहुपुरा थाना सबलगढ़ जिला मुरैना के साथ 201 में हुई थी। इस शादी से ज्योति के यहां कोई बच्चा भी नहीं हुआ और शादी के 2 साल बाद उसके पति कृपाल की मौत हो गई। पति के मौत के बाद ज्योति अपने पिता बद्री जाटव के पास गांव छर्च आ गई और उनके साथ ही रही रही थी। इस बीच उसके ससुरालियों ने कोई संपर्क नहीं किया।
ज्योति का कहना है कि सुनील जाटव पुत्र शिवचरण जाटव आयु 25 वर्ष निवासी ग्राम हिनोतिया के संपर्क में आई और चार साल उसका अफेयर चला। ज्येाति ने बताया कि इस अफेयर के चलते दोनो के परिजनो के सहमति से हमने हनुमान मंदिर मे शादी की थी।
अब शादी के बाद वह उसकी ससुराल चली गई कुछ दिन बाद उसे पति सहित ससुराली परेशान करने लगे और दहेज में 5 लाख की मांग करने लगे। पति सुनील लगातार उसकी मारपीट करने लगा। सास कहती है कि तू यहां से भाग जा हम अपने लडके की दूसरी शादी करनी है। कुल मिलाकर ससुराली अब मेरे चरित्र पर उंगल उठाते है और सुनील अब दूसरी शादी करना चाहता है।
ससुरालियों की इस प्रताड़ना से तंग आकर मे अपने पिता के यहां छर्च आ गई अब मेरे पर जबरिया तलाक देने का प्रेशर बनाया जा रहा है। मेरे को ससुराल गंदे गंदे मैसेज भेज रहे है और अश्लील फोटो भी सेंड कर रहे है। इस मामले में पीडिता ने शिवपुरी एसपी से शिकायत दर्ज कराई है।