SHIVPURI NEWS - पत्नी और प्रेमी से परेशान पति ने किया सुसाइड का प्रयास, इधर पत्नी ने कराया मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में निवास करने वाले एक 33 साल के युवक ने जहर गटककर सुसाइड करने का प्रयास किया है। शक्तिपुरम खुडा पर निवास करने वाले युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर घटनाक्रम को बताया। युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। वही बैराड थाना में अपने मायके में रह रही युवक की पत्नी ने युवक पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता का कहना है कि पति शक करता है,इसलिए मारपीट की है। इतना ही नही अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी सहित उसके प्रेमी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए है।

सुसाइड का मामला
खुडा निवासी दर्शन सेन उम्र 33 साल ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर गटक लिया। जहर गटकने से पहले दर्शन ने बताया कि अपनी पत्नी को मैंने बैराड़ निवासी एक युवक से बात करते पकड़ा था और मोबाइल में मैसेज भी देखे थे। पत्नी को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी और इसी से प्रताड़ित होकर मैं खुदकुशी कर रहा हूं।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया और उपचार जारी है। इधर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


इधर बैराड थाने में पति पर मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार पुष्पा सेन पत्नी दर्शन सेन उम्र 38 साल निवासी ग्राम हरियाखेडी थाना बैराड़ ने बताया कि मेरी शादी आज से 13 साल पहले निवासी शक्ति पुरम कॉलोनी खुड़ा शिवपुरी के रहने वाले दर्शन सेन से हुई थी वहीं 22 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे की बात हैं में अपने पति के साथ मायके ग्राम हरिया खेड़ा आई थी,तो घर आते ही मेरा पति मुझसे कहने लगा कि तू मोबाइल से किसी से बात करती हैं।

जिस पर मैंने कहा कि मैं किसी से बात नहीं करती इसी बात पर से मेरे पति मुझे माँ बहन की अश्लील गन्दी गन्दी गालीया देने लगा मैंने गाली देने से मना की तो मेरे पति ने मेरी लात घूसों से मारपीट कर दी, जिससे मेरे बायें हाथ की कोहनी सिर में बाएं हाथ के कंधे व बाये तरफ कमर में मुदी चोटे आई मौके पर मेरा भाई लोकेन्द्र सेन व जानकी लाल सेन थे उन्होंने घटना देखी व बीच बचाव किया मेरे भाई मुझे समझाते रहे कि रिश्तेदारी का मामला है थाने पर रिपोर्ट नहीं करे, इसलिये मैं थाने पर रिपोर्ट करने नहीं आ पाई,लेकिन में बहुत परेशान हो चुकी हूं इसलिए थाने शिकायत करने पहुंची।

लल्लू पर शक करता हैं पति
वहीं पुष्पा सेन ने बताया कि मेरा पति लल्लू सेन पर शक करता हैं,लेकिन मेरी उसकी पत्नी से बात होती हैं। मैंने अपने पति को बहुत समझाया कि मैं लल्लू से नहीं करती, और उससे मेरे 2 से 3 रिश्ते हैं मैं उसे अपना भाई मानती हूं,लेकिन मेरा पति मुझे बहुत परेशान करता हैं वहीं यही कारण था कि मेरा पति मुझे मायके छोड़कर चला गया।

इधर पुष्पा सेन का पति दर्शन सेन बैराड़ के रहने वाले लल्लू सेन के साथ अपनी पत्नी के फोटो भी सोशल पर वायरल कर रहा है। साथ में पत्नी के फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट भी लिख रहा है