SHIVPURI NEWS - नवरात्रि से 10 दिन पूर्व विश्व हिन्दू परिषद ने SDM पोहरी को दिया था मीट की दुकानों को हटाने के लिए आवदेन, नहीं हटी

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी नगर के पास मेन रोड पर अवैध रूप से लग रही मीट की दुकानों से आमजन का जीना मुहाल हो गया है। दुकानों से उठने वाली दुर्गंध और गंदगी के चलते राहगीरों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि क्षेत्र से गुजरने वाले लोग नाक पर रुमाल रखकर निकलने को मजबूर हैं।

गौरतलब है कि 11 सितम्बर को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा इस संबंध में एसडीएम पोहरी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें मीट की दुकानों को मुख्य सड़क और मेन रोड से हटाने की मांग की गई थी। परिषद पदाधिकारियों का कहना है कि ज्ञापन दिए जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन दुकानों को स्थानांतरित नहीं किया गया तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों की राय

रामदयाल शर्मा का कहना है कि – "दुकानों से उठने वाली बदबू से हमें ग्राहकों को संभालने में मुश्किल आती है, लोग यहां ठहरना पसंद नहीं करते।"

  महेश जाटव ने बताया – ", बच्चों और महिलाओं को यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।"

स्थानीय निवासी सविता धाकड़ ने कहा – "मीट की दुकानों की वजह से गंदगी फैल रही है, इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।"

परिषद का आरोप

विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि धार्मिक आस्थाओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि यदि प्रशासन अब भी कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा और जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इन दुकानों को हटाने की कार्रवाई करता है या फिर परिषद का आंदोलन सड़कों पर उतरकर तेज होता है।