दामाद ने हसिये से किया बेटी पर हमला,बैराड़ थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले की बैराड़ थाना पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फरियादी ने बीते मंगलवार को अपने दामाद की शिकायत बैराड़ थाने जाकर की,जिसपर पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के निर्देशन थाना प्रभारी बैराड़ ने टीम के द्वारा प्रकरण की गम्भीरता दृष्टिगत रखते हुये प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार 23 सितंबर 2025 को फरियादी घनश्याम जाटव पुत्र मंगलिया जाटव उम्र 45 साल निवासी गोंदोलीपुरा थाना बैराङ ने रिपोर्ट की, कि मैनें मेरी छोटी लङकी भूरो जाटव की शादी ग्राम हीरापुरा के परमाल जाटव के बेटे सुल्तान जाटव के साथ 2 साल पहले बैराङ में सम्मेलन से की थी।

शादी के बाद से ही मेरा दामाद मेरी बेटी भूरो जाटव को मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करता था इस कारण मैं अपनी लड़की भूरो को करीबन 3 माह पहले अपने घर गोंदोलीपुरा ले आया था।

वहीं बीते मंगलवार की दोपहर 1 बजे की बात है मैं घर के पास बने कुएँ पर बैठा था। मेरी बेटी भूरो जाटव खेत से घास लेकर घर आई और घास को घर के बाहर रखने लगी तभी मेरा दामाद सुल्तान जाटव निवासी हीरापुर का आया और मेरी लड़की भूरो जाटव को पटक कर उसके साथ मारपीट करने लगा एवं घास की पोटली में लगे हासियां से भूरो जाटव के ऊपर जान से मारने की नियत से उसके दोनों तरफ गर्दन में, नाक के पास, वायीं आंख के पास हासियां की मारी चोट होकर खून निकल आया। जिसकी रिपोर्ट हमने कल बैराड़ थाने जाकर की, जिसपर पुलिस ने अप.क्र. 353/2025 धारा 109,115(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर थाना प्रभारी बैराड़ रविशंकर कौशल व टीम के द्वारा प्रकरण की गंभीरता दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण के आरोपी सुल्तान पुत्र परमाल जाटव उम्र 23 साल निवासी हीरापुरा थाना गसवानी जिला श्योपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।